#धमाका_डिफरेंट_खबर: प्रदेश में 181 हुई लाचार, डायल करते ही मोबाइल रिचार्ज करें, सुनाई देता है ये संदेश, देखिए video
शिवपुरी। सरकार ने लोगों की समस्या निराकरण के लिए 181 की सुविधा शुरू की थी। लंबे समय तक परिणाम अच्छे भी आए लेकिन अब खुद 181 अपनी समस्या में उलझकर रह गई है। बीते रोज शहर के वरिष्ठ एडवोकेट गजेंद्र यादव ने जब इसका इस्तेमाल करना चाहा और नंबर डायल किया तो बदले में आवाज आई कृपया आपके खाते में पर्याप्त बेलेंस नहीं है तुरंत रिचार्ज करें। जबकि उनके मोबाइल में साल भर का रिचार्ज किया गया है। कई बार उन्होंने नंबर लगायालेकिन मजाल क्या 181 ने उनकी बात सुनी हो। जब उन्होंने एक दोस्त एडवोकेट संजीव बिलगैया से नंबर लगवाया तो उन्हें भी यही संदेश सुनाई दिया। एडवोकेट यादव ने कहा कि साल भर का मोबाइल में रिचार्ज होने के बाद यह हालत है 181 की तो आम आदमी की सुनवाई कैसे होती होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें