शिवपुरी। समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ की वर्ष 2025-26 के लिए गत दिवस होटल पीएस में नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वानुमति से किया गया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष नॉमिनेशन कमेटी एड पारस जैन, सदस्य मयंक भार्गव की मौजूदगी में सभी सदस्यों की सहमति से नवीन कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें संस्था के नवीन अध्यक्ष लायन सुनील जैन, सचिव लायन विवेक अग्रवाल व कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता का मनोनयन किया गया। संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष सौरभ सांखला, निवर्तमान सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल द्वारा नवीन पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।(सत्र 24- 25 की गतिविधियों का वीडियो
लायंस क्लब शिवपुरी साउथ)
इस नवीन कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष का प्रस्ताव सर्वानुमति से सभी से नवीन टीम के रूप में रखा और तीनों नव निर्वाचित पदाधिकारियों के मनोनयन पर सहमति प्रदान की। इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष लायन सुनील जैन ने कहा कि भले ही यह अध्यक्षीय दायित्व मुझे मिला है लेकिन वर्ष 2025-26 का सेवा कार्यकाल में हर एक लायन साथी का सहयोग आवश्यक है तभी जनमानस के लिए किए जाने वाले सेवा कार्य सार्थक हो सकेंगे। इसके साथ ही समस्त लायंस क्लब ने सभी निर्वाचित पीएसटी टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया और हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें