शिवपुरी। जिला राइफल एसोसिएशन शिवपुरी के अनुसार आगामी 22 जून से प्री स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में पिस्टल और राइफल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए 30 निशानेबाजों का चयन किया गया है।
जिले के राष्ट्रीय निशानेबाज और जिला राइफल एसोसिएशन शिवपुरी के सचिव श्री वकार रोहिला ने बताया कि यह प्रतियोगिता इंदौर स्थित बीएसएफ के रेवती रेंज पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के इन 30 निशानेबाजों ने अपनी मेहनत और लगन से इस प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन शूटर्स को कोचिंग नेशनल शूटर एवं वर्तमान में कोच याकूब सिद्दीकी और हनी सिंह ने दी है।
श्री वकार रोहिला ने सभी निशानेबाजों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर जिला राइफल एसोसिएशन शिवपुरी की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाएगा।
हमारे निशानेबाजों को शुभकामनाएं और हमें उम्मीद है कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन करेंगे।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें