अगर उन्हें आवश्यक कार्य से कहीं जाना भी तो लंबा फेर खाकर जाना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए हुआ है
कि वार्ड दो में इस इलाके की सड़क का निर्माण लंबी लड़ाई लड़ने के बाद जैसे तैसे किया गया। सीसी सड़क बनी और उसके निर्माण के बाद अब कॉलोनी के मुख्य रास्ते की नाली का निर्माण होना है जिसके लिए ठेकेदार तारा राठौर ने नाली को खुदवाकर छोड़ दिया है। जो करीब एक महीने से खुदी हुई है लेकिन निर्माण बंद है। अब कॉलोनी के निवासी परेशान हो रहे है।
(देखिए video)
उन्हें देर रात या दिन में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न नपा के अधिकारी सुनते और न ठेकेदार और पार्षद। लोगों ने नाली जल्द बनवाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें