Responsive Ad Slot

#धमाका_बड़ी_खबर: संतुष्टि कॉलोनी के सीवर टैंक में गिरी उत्सविका भदौरिया मान्या की मौत के बाद शहर के मुक्तिधाम में दफनाए जाने के साथ किया अंतिम संस्कार, जमानती धारा में हिरासत में गए अर्जुन दीवान पर धारा बढ़ाने, मैनेजर नीरज जैन को आरोपी बनाने से लेकर कॉलोनी के कई बिंदुओं को लेकर नाराज कॉलोनी वालों ने नगर में किया जोरदार चक्का जाम, कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सांसद सिंधिया ने जताया शोक

सोमवार, 16 जून 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी शहर की पोश संतुष्टि कॉलोनी के सेप्टिक टैंक में गिरने से 12 साल की उत्सविका भदौरिया मान्या की मौत के बाद आज उसे भावभीनी विदाई दे दी गई है। उसे शहर के मुक्तिधाम में दफनाए जाने के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों के आंसू बह निकले। इधर सांसद सिंधिया ने शोक जताया है। 
इसके ठीक पहले इस दर्दनाक मामले ने रविवार को खासा तूल पकड़ लिया। रात एक बजे बच्ची को टैंक से बाहर निकाले जाने के बाद रात तीन बजे उद्योगपति अरविंद दीवान के बेटे अर्जुन दीवान के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। सुबह जब कोई नेता, विधायक, कलेक्टर, एसपी संतुष्टि नहीं पहुंचे तो मातृशक्ति आक्रोश में दिखाई देने लगीं। पुलिस की मौजूदगी में जब आरोपी अर्जुन दीवान लोगों के बीच आए तो स्थानीय लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। हाथापाई की नौबत देख पुलिस उन्हें हिरासत में साथ ले गई। चूंकि केस जमानती धारा में दर्ज हुआ तो लोगों को ये बात भी खल गई और विरोध संतुष्टि से बाहर सड़कों पर दिखाई देने लगा।आज जैसे ही उत्सविका की डेड बॉडी का पीएम हुआ और प्रशासन ने बॉडी सौंपी उसके बाद गुस्साए कॉलोनी के निवासियों ने बॉडी को एक एंबुलेंस में रखकर ग्वालियर बायपास पर आकर चक्काजाम कर दिया। 
घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी कलेक्टर
ग्वालियर बायपास पर जनमानस के बीच पहुंचे कलेक्टर शिवपुरी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने पीड़ित पक्ष से बातचीत की और कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कलेक्टर ने कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच एडीएम शुक्ला की टीम से कराई जाएगी, इसमें जो भी दोषी होगा उस पर नियमानुसार कार्यवाही होगी। वही संतुष्टि कॉलोनी के मंजूरी, रेरा की परमिशन और टाउन एंड कंट्री प्लान के लेआउट की अलग से जांच की जाएगी। नक्शा अनुसार कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है कि नही ये भी देखा जाएगा।
अर्जुन पर गंभीर धारा लगाओ, मैनेजर पर केस दर्ज करो, कलेक्टर, एसपी को बुलाओ
आंदोलनकारी महिलाओं का कहना था कि कॉलोनी के मालिक अर्जुन दीवान पर गंभीर अपराध की धाराएं बढ़ाई जाए और इस कॉलोनी में होने वाले निर्माण की जांच कराई जाए। साथ ही मैनेजर नीरज पर भी केस दर्ज किया जाए जो हर बात के लिए जिम्मेदार है। कोई भी कमी बताओ कहता था अभी ऐसा हुआ तो नहीं न और उसके नतीजे में जो सीवर का ढक्कन बदलने कई बार हमने कहा वह बात नहीं सुनी और बेटी टैंक में जा गिरी।
कॉलोनी वासियों का कहना था कि यह हादसा कॉलोनी का मैनेजमेंट देख रहे लोगों की लापरवाही का नतीजा है।कोतवाली पुलिस ने कॉलोनी के निर्माण करने वाले अर्जुन दीवान पर लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है, यह लापरवाही नही गैर जिम्मेदारी है इसलिए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। कार्यवाही और आगे की जांच के आश्वासन के बाद यह लोग धरना स्थल से उठने को राजी हुए।
मौके पर शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, ए डी एम एसएस शुक्ला, एसडीएम अनुपम शर्मा, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव, फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव, ट्रैफिक सूबेदार रणवीर यादव, ऊदल गुर्जर सहित तीनो थानो का पुलिस बल मौजूद था।
वाट्सअप ग्रुप पर किया लापरवाही का प्रदर्शन
धरने पर बैठी महिलाओं का कहना था कि इस सेफ्टी टैंक के ढक्कन की एक माह पूर्व कंप्लेंट मेनटिनेंस ग्रुप के व्हाट्सएप पर की गई थी। जिसके एडमिन ने रिप्लाई में भेजा था कि कोई घटना घटी है क्या इसके बाद से सेफ्टी टैंक का ढक्कन बदला नहीं गया।
पार्क की भूमि पर बिला बनाकर बेच डाले
महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में बने पुराने पार्कों पर बिला बनाकर बेच दिया गया है, और सेफ्टी टैंक के ऊपर पार्क बनाया गया है।
हर माह मेंटिनेंस, फिर ले रहे जान
 मेंटेनेंस के नाम पर हर महीने 10 से 12 लाख रुपए कैश प्राप्त करता है संतुष्टि के मालिक मेंटेनेंस के नाम पर पूरी कॉलोनी में सिर्फ कचरा उठाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया जाता है।
दमकल तक नहीं जा सकेंगी
आज से एक माह पूर्व कॉलोनी में एक फ्लैट में आग लगी थी लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर 10 से 12 लाख रुपए लेने वाले कॉलोनी का निर्माण करने वाले लोगों पर पर ना तो फायर ब्रिगेड मौके पर और ना ही फायर इक्विपमेंट मौके पर मिले थे। गलियां इतनी सकती कर दी हैं कि आग लगने पर दमकल तक नहीं जा सकेगी।
राहत बचाव के उपकरण तो छोड़िए सीढ़ियां तक नहीं 
सेफ्टी टैंक में उतरने के लिए कॉलोनाइजर के पास सीढ़ियां तक नहीं मौजूद थी। जिसे बाहर से मंगवाना पड़ा। टैंक का ढक्कन पापड़ की तरह था जिसमें बच्ची जा गिरी।
गीता दीवान पहुंची तो लगे हाय हाय के नारे
चक्का जाम चल रहा था उस दौरान हैप्पी डेज स्कूल की संचालक और कॉलोनी के मालिक अर्जुन दीवान की मॉ गीता दीवान  धरना स्थल पर पहुंची और पीड़ितों से बात करने की कोशिश की, लेकिन गीता दीवान को देखकर महिलाएं आक्रोशित हुई तो हाय हाय के नारे लगाने लगे इस कारण वह वापस चली गई। उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने किसी वीआईपी की तरह प्रोटेक्शन दिया। जिसका नगर के लोगों ने विरोध किया।
विधायक जैन हाय हाय के लगे नारे
महिलाओं ने विधायक देवेंद्र जैन के खिलाफ नारे लगाए। सांसद सिंधिया पर भी गुस्सा निकाला और नारे लगाए। हालांकि बाद में विधायक पुत्र सहित सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरिओम बताशे, कपिल भार्गव आदि मौके पर आ गए थे। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129