शिवपुरी। नगर पालिका की उपाध्यक्ष सरोज व्यास के पति रामजी व्यास का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर बुधवार शाम को वायरल हुआ है। ऑडियो में रामजी व्यास की आवाज सुनाई दे रही है, (हालांकि हम पुष्टि नहीं करते) जिसमें वे शिवपुरी की पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को लेकर कह रहे हैं कि "मैं तो बस यही चाहता हूं कि राजमाता की पुत्री अब इस शहर में न आएं। इस बात से पहले रामजी व्यास यह बोल रहे हैं कि यशोधरा राजे के शहर छोड़ने के बाद सीवर प्रोजेक्ट व मड़ीखेड़ा में शहर को लूट लिया और शहर को बर्बाद कर दिया।"
इस कटी पिटी बातचीत में किसने लूट लिया और किसने शहर बर्बाद कर दिया, यह बात ऑडियो में साफ समझ में नहीं आ रही। इतना ही नहीं यह ऑडियो कब का है और रामजी व्यास किससे बात कर रहे हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि तत्सम उनकी इसी तरह की ऑडियो को लेकर उन पर केस दर्ज हुआ था, तबसे कोई अप्रिय टिप्पणी सुनाई नहीं दी लेकिन वर्तमान परिवेश में जब नपा की जंग में तलवारें खिंची हुई हैं ऐसे में ऑडियो सामने आना सभी को समझने के लिए काफी है कि उद्देश्य क्या है। चूंकि पिछले कुछ दिन से नगर पालिका में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कुछ पार्षदों में विवाद की स्थिति चल रही है।
तू डाल डाल मैं पात पात
अभी कुछ दिन पहले अध्यक्ष पति संजय शर्मा का एक ऑडियो सामने आया था और अब उपाध्यक्ष पति का ऑडियो सामने आने से दोनों पक्षों का विवाद खुलकर सामने आ गया है।
मुझे बदनाम करने की साजिश है
यह पूरा ऑडियो एडिट कर बनाया है। मेरे पास 4 दिन अध्यक्ष पति ने यह ऑडियो पूर्व मोबाइल पर डालकर पूछा था कि इस मामले में क्या करना है। इस पर मैंने उनको जवाब दे दिया था कि यह ऑडियो मेरा नहीं है। इसलिए तुमको जो करना है कर लो। पूरे मामले की जांच होना चाहिए। मुझे जबरन बदनाम करने की यह साजिश है।
रामजी व्यास, उपाध्यक्ष पति नपा व पूर्व मंडी सचिव।
जनता की तीखी प्रतिक्रिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें