शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स की सामान्य सभा बैठक में नॉमिनेशन कमेटी के चेयरपर्सन लायन गौरव खंडेलवाल, पौरुष मित्तल, अनुज सर्राफ ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारिणी में प्रथम उपाध्यक्ष लायन सक्षम जैन, द्वितीय लायन सोनू गोयल, तृतीय उपाध्यक्ष लायन प्रशांत मित्तल, इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट लायन शैलेंद्र गर्ग,गाइडिंग लायन गोपींद्र जैन, सह सचिव लायन सौरभ बिंदल, सहकोषाध्यक्ष लायन कोणार्क प्रताप सिंह, क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन संदीप अग्रवाल, LCIF कोऑर्डिनेटर लायन अंकित भसीन, सर्विस चेयरपर्सन लायन CA सेतु अग्रवाल, मार्केटिंग चेयरपर्सन लायन निखिल गोयल, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन गौरव खंडेलवाल, टेल ट्विस्टर लायन राघव राठी, टेमर लायन मोहित बिंदल एवं बोर्ड आफ डायरेक्टर्स पूर्व अध्यक्ष लायन पोरुष मित्तल, पूर्व अध्यक्ष लायन अनुज सराफ, लायन हिमांशु गुप्ता, लायन CA मोहित जैन, लायन CA अखिल गोयल को आगामी वर्ष 2025-26 का दायित्व मिला।
बैठक में विभिन्न आगामी सेवा प्रकल्पों — नेत्र जांच शिविर, वृक्षारोपण अभियान, और रक्तदान शिविर , स्वास्थ्य शिविर, मेडिकल बैंक व अन्य सेवा गतिविधियों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर लायन कपिल अग्रवाल, लायन शिवम अग्रवाल, लायन राजीव गुप्ता, लायन सौरभ अग्रवाल आदि लायन सदस्य उपस्थित रहे।
लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व का सबसे बड़ा सेवा संगठन है, जो वैश्विक स्तर पर नेत्र चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, और मानव सेवा जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। शिवपुरी राइज़र्स शाखा भी इसी उद्देश्य से निरंतर सक्रिय रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें