शिवपुरी। शहर के चर्चित श्री मंशापूर्ण मंदिर भूमि विवाद में फिर स्थगन आ गया है, एडवोकेट संजीव बिलगैया ने कलेक्टर के समक्ष पेश की गई रिव्यू याचिका के क्रम में उक्त स्थगन बुधवार को एसडीएम अनुपम शर्मा की कोर्ट द्वारा दे दिया गया है। बता दें कि कलेक्टर शिवपुरी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा शहर के चर्चित मंशापूर्ण मंदिर विवाद में पुजारी की ओर से प्रस्तुत याचिका को दिनाँक 05-05-2025 को निरस्त कर दिया गया था, जिसके बाद मंदिर की ओर से उनके एडवोकेट संजीव बिलगैया ने कलेक्टर न्यायालय में ही एक रिव्यू याचिका प्रस्तुत कर दी थी, जिसमें SDM जाँच की समय सीमा निर्धारित करने, जाँच लंबित रहने तक स्थगन और रास्ते के बिन्दु को इस याचिका में निराकृत करने के तथ्य को विलोपित करने वावत अंकित किया था, इसी बीच आदेश के बाद विपक्ष द्वारा निर्माण प्रारंभ कर दिया गया, इस कारण भक्तों के आस्था का केंद्र श्री मंशापूर्ण हनुमानजी मंदिर भूमि विवाद स्थित ग्राम बछोरा पर आज फिर SDM कोर्ट द्वारा स्थगन दिया गया है कि जाँच पूरी होने तक उभय पक्ष यथा स्थिति बनाए रखे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें