Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: अग्रोदय महिला मंडल का तीन दिवसीय योग शिविर संपन्न

सोमवार, 16 जून 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। अग्रोदय महिला मंडल (मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर अग्रसेन पार्क स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 13, 14, 15 june को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में योग शिक्षिका सुहासिनी आचार्य
द्वारा उपयोगी एवं लाभदायक योगाभ्यास करवाया गया। समाज की लगभग 30 से अधिक मातृशक्तियों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर अग्रोदय मंडल के सभी पधाधिकारी मंडल प्रभारी रेणु अग्रवाल 
Founder team सदस्य -:वीनू गुप्ता
shilpi गोयल ,सिंपल  गोयल,अनिता जैन रश्मि जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीता गुप्ता ,
उपाध्यक्ष सविता बंसल महामंत्री सीमा गुप्ता 
 सहमंत्री पूजा गुप्ता, प्रचार मंत्री सपना बंसल, और अन्य मंडल सदस्य और पूर्व पाधिकारी रेणु जैन , वर्षा जैन , नीलिमा जैन,  नीतू गोयल  , निशि जैन  आदि भी उपस्थिति रहे !
इस कार्यक्रम के संयोजक सिंपल गोयल  अनिता जैन ,एव रेनू जैन  थी।