
#धमाका_न्यूज: जरा ध्यान दीजिए, अब जब तक बरसे बदरा, सावधान रहिए, पहली बरसात में मनियर रेलवे क्रॉसिंग का अंडर पास हुआ फुल, लापरवाही पड़ सकती है भारी
SHIVPURI शिवपुरी। दोस्तों जरा ध्यान दीजिए, अब जब तक बदरा बरसे यानि बारिश का सीजन थे, आप सावधान रहिए मनियर के रेल अंडर ब्रिज को क्रॉस करने से बचिए। पहली बरसात में मनियर रेलवे क्रॉसिंग का अंडर पास पानी से फुल हो चुका है और आपको जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। फोटो साभार एडवोकेट सुरेश धाकड़ की फेसबुक वाल से। आपको बता दें कि पिछली साल एक कार सवार परिवार इसी गहरे पानी में बाल बाल बचे थे कार बीच पानी में जाकर तैरने लगी थी। किसी तरह लोगों ने उन्हें बचाया था जबकि एक टैक्टर ट्रॉली भी फंसी थी। इस तरह की जितने भी रेल अंडर पास है जिनमें ब्रिज के आसपास टीन शेड नहीं लगाई गई उनमें बारिश का पानी निकालने के कोई इंतजान रेलवे टीम नहीं करती। कभी कभार ही इनको खाली किया जाता है इसलिए जान जोखिम में हरगिज न डालें।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें