आइए देखते हैं बड़ी कमियां
छह दिन से मंडी में नहीं बिजली
बात करें तो कृषि उपज मंडी में बीते छह दिन से बिजली की सप्लाई ही नहीं हो रही। बताया जाता है कि मंडी के लिए आई लाइन और डीपी का अनाधिकृत उपयोग बाहर के दुकानदारों द्वारा किया जाता है और नतीजे में मंडी परिसर में लाइट नहीं रहती।
दो टीन शेड दोनों में कब्जा, माल खरीदी कहां हो
मंडी के दो बड़े हिस्से में बने शेड में से एक माल रखने के लिए बनाया है लेकिन फिलहाल दोनों ही शेडो में माल रखने से बुधवार को खरीदी नहीं की जा सकी।
जगह नहीं थी, बिजली नहीं थी, व्यापारी लौटे नहीं हुई खरीदी
मंडी प्रांगड़ में बिजली नहीं थी, न ही माल खरीदी के लिए कोई जगह थी इससे नाराज होकर व्यवसाई मंडी गए लेकिन बिना खरीदी, बोली लगाए लौट आए। बाद में किसानों ने ताला बंदी कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें