
#धमाका_न्यूज: टेकरी से लेकर प्रगति बाजार की मुख्य सड़क के नारकीय हालात, व्यापारियों का गढ़, महिलाओं का प्रमुख बाजार, नपा अध्यक्ष भी महिला फिर भी नहीं समझ आता दर्द
शिवपुरी। शहर के प्रमुख बाजार में टेकरी से लेकर प्रगति बाजार की मुख्य सड़क के नारकीय हालात हैं, कहने को ये व्यापारियों का गढ़ है, महिलाओं का प्रमुख बाजार है, उस पर भी जब नपा अध्यक्ष महिला गायत्री शर्मा है फिर भी महिला शक्ति की पीढ़ा किसी को समझ नहीं आ रही। व्यापारियों का कहना है कि दिन में कोई न कोई महिला इन गड्ढों वाली सड़क पर चलते चलते गिर जाती है। कई बार नपा से सड़क का निर्माण करवाने की कहा लेकिन कोई सुनता ही नहीं है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें