सवाल फिर वहीं आखिर क्यों नहीं बिछाई अब तक लाइन ?
जनता का कहना है कि नपा ने कहीं तो नव विकसित कॉलोनियों में मड़ीखेड़ा की लाइन बिछा मारी। इधर शहर में पुरानी लाइन थी, नल आते थे फिर नई लाइन के लिए सड़कें खोद डालीं लेकिन जिधर आवश्यकता है वहां लाइन बिछाई ही नहीं गई।
ये बोले सीएमओ
टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने कह दिया है कि आधा फीट पानी और ले लीजिए, इसके बाद हम सप्लाई नहीं दे सकेंगे।कलेक्टर से भी बात हुई है।ईशांक धाकड़, सीएमओ नपा
-
बढ़ गए वन्य प्राणी, क्या प्यासे रखेंगे
वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ रही है इसलिए पानी ज्यादा चाहिए। इसलिए हम एक फीट से अधिक पानी नहीं दे सकते। आधा फीट पानी हम दे चुके हैं, आधा फीट और दे सकते हैं। इसके बाद नपा को व्यवस्था करनी होगी, क्योंकि वन्य प्राणियों के लिए भी पानी की आवश्यकता है।
वृंदावन यादव, रेंजर दक्षिण क्षेत्र, माधव टाइगर रिजर्व, शिवपुरी।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें