Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: बीजेपी नेता सुरेन्द्र शर्मा की पहल पर CM डॉ मोहन यादव ने किया ट्वीट, गृहमंत्री शाह से की लापता सोनम रघुवंशी मामले की CBI जांच कराने की मांग

शनिवार, 7 जून 2025

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की लापता पत्नी सोनम रघुवंशी मामले की जांच CBI से किए जाने की सिफारिश MP के CM डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की है। बता दें कि शिवपुरी जिले के बीजेपी नेता सुरेन्द्र शर्मा ने आज इस मामले का एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल प्लेटफॉर्म पर देश के पीएम, सीएम को टैग करते हुए लिखा था कि 
"वीडियो मे आप देख सकते है किस तरह इस अपहरण को एक साज़िश में बदला गया है मेघालय पुलिस को जो सफेद शर्ट मिला है वह शर्ट सोनम में गाड़ी की डिक्की में एक्स्ट्रा रखा है और जो रेनकोट पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है वह भी सोनम ने अपनी गाड़ी में रखा है जिससे यह सिद्ध होता है सोनम अभी भी ज़िंदा है और यहा जो कपड़े पुलिस को मिले है वह एक साज़िश को रचने का प्रयास है ताकि इससे पुलिस और परिवार का ध्यान भटकाया जा सके। मेरा माननीय मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51  जी से निवेदन है कि राज्य सरकार की ओर से माननीय केंद्रीय गृह मंत्री @AmitShahजी से राजा सोनम प्रकरण की जांच सी बी आई से करवाने की मांग की जाए जिससे प्रदेश की बेटी  सोनम को सुरक्षित  वापिस लाया जा सके। @narendramodi @KailashOnline
बता दें कि उक्त मामले में अभी कुछ देर पहले प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने ट्वीट किया है। 
मध्यप्रदेश के विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने मेघालय प्रवास के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री कॉनराड संगमा जी से सौजन्य भेंट की और मामले की जानकारी दी
इस दौरान इंदौर के दंपति के साथ हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर विस्तार से चर्चा की गई और मामले की त्वरित जांच सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।
मुख्यमंत्री श्री संगमा जी ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस विषय में यथासंभव सहायता प्रदान करेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस प्रतिनिधि मंडल में BJP Madhya Pradesh के प्रदेश महामंत्री श्री Hari Shankar Khatik प्रदेश मंत्री 
श्रीमती Manisha Singh करेरा विधायक श्री Ramesh Prasad Khatik कटंगी विधायक श्री Gaurav Pardhi शामिल थे।
शादी के बाद गए थे हनीमून पर शिलांग और फिर नहीं लौटे!
आपको बता दें कि ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी अपनी नवविवाहित पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए थे और इसी बीच लापता हो गए। बाद में राजा की लाश मिली थी जिसकी हत्या की गई है। लेकिन उनकी पत्नी अभी तक लापता हैं। इसी बीच उन दोनों की अपने परिजनों से बातचीत की ऑडियो, कुछ वीडियो वायरल हुए हैं उनमें से एक वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने के बाद बीजेपी नेता सुरेन्द्र शर्मा ने उक्त राजा सोनम रघुवंशी मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।
बांग्लादेश में तो नहीं सोनम !
आपको बता दें कि उक्त घटना को लेकर देश भर में लोग गुस्से और ग़म का इजहार कर रहे हैं। किसी का कहना है मेघालय क्राइम में चौथे नंबर पर है वहां जाना खतरनाक है कई हादसे पहले भी हुए हैं। तो किसी का कहना है मानव तस्करी के लिए उक्त इलाके को कुख्यात माना जाता है इसलिए कोई बड़ी बात नहीं सोनम को बांग्लादेश भेज दिया हो! हालांकि धमाका न्यूज इन किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता और पुलिस की अधिकृत जांच के सामने आने पर ही असली वजह सामने आएगी। फिलहाल धमाका टीम सोनम की सकुशल वापसी की भगवान से कामना करती है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129