शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी में अध्यक्ष और पार्षदों के बीच बीच राजनीति गरमा गई है। पूर्व केबिनेट मंत्री की कृपा से निर्विरोध नपाध्यक्ष बनी गायत्री शर्मा को पद से हटाने एकजुट हुए 20 पार्षदों ने करेरा के बगीचा सरकार पर नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने कसम खा ली है। बोले, तीन साल बड़े कष्ट में निकले अब अध्यक्ष हटाओ या हमें हटाओ। कुल मिलाकर राजनीति अब सड़कों पर आ गई है। पार्षदों का कहना है कि वे केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मर्यादा में बंधे हुए थे जिसमें उन्होंने नपा की पहली बैठक लेकर चेतावनी दी थी कि कोई आपस में मनमुटाव नहीं रखेगा बल्कि मिलकर काम करेंगे अन्यथा अगला
टिकिट खतरे में पड़ सकता है। पार्षदों ने कहा कि हमने तभी से अध्यक्ष गायत्री शर्मा का भरपूर साथ दिया लेकिन अब तो हद हो गई है हमारे विरुद्ध चुन चुनकर काम रोके जा रहे हैं वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं होने दिए जा रहे। जिससे हमारे लिए जनता के बीच जाना संभव नहीं हो रहा। हम जनता को क्या जबाव देंगे। इसीलिए या तो नपाध्यक्ष को बदला जाए या फिर हमको नपा से बाहर किया जाए। कुलमिलाकर राजनीति बुधवार को पूरी तरह शबाब पर आ गई है।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें