#धमाका_डिफरेंट_खबर: ये कैसी मड़ीखेड़ा योजना, नपा के जलापूर्ति दावे शहर के पुरानी शिवपुरी में औंधे मुंह, कतार में ड्रम रखकर प्यास बुझने की आस रहती है लोगों को दिन रात, काम धंधा छोड़कर पानी की फिक्र करते लोग, देखिए video
शिवपुरी। जिस योजना पर करोड़ों खर्च कर दिए गए वह अभी तक शहर के कई इलाकों में दस्तक नहीं दे सकी है। कागजी दावों से इतर मड़ीखेड़ा योजना से नगर में भरपूर जल सप्लाई किए जाने के नपा के जलापूर्ति दावे शहर के पुरानी शिवपुरी में औंधे मुंह दिखाई देते हैं। हालात ये हैं कि कतार में ड्रम रखकर लोगों को प्यास बुझने की आस दिन रात रहती है। लोगों की मानें को भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलता इसलिए काम धंधा छोड़कर पानी की फिक्र करते हैं, नपा के टैंकर कब आएं और पानी मिले इसकी फिक्र में लोगों को नींद तक ठीक से नहीं आती। (देखिए video)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें