शिवपुरी। शहर में रविवार को मोबाइल कोर्ट ने ग्वालियर बायपास पर की चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें ब्रेड चीज के मालिक बिना सीट बेल्ट कार चलाए पकड़े गए, बालाजी बस के चालक पर लाइसेंस नहीं मिला, पीतांबरा बस बिना पॉल्यूशन के मिली तो ठोके चालान, बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवरलोडिंग जीप में ठुसे मिले 24 लोग, बिना नंबर प्लेट 23 वाहनों पर कार्रवाई कर 14800 रुपए समन शुल्क वसूला गया, साथ ही 8 वाहन जब्त किए गए, वहीं 1 नाबालिग का वाहन भी पकड़ा गया जो तीन सवारी बिठाकर कुलांचे मार रहा था। आज दिनांक 13.7.2025 को ग्वालियर बायपास पर माननीय न्यायालय द्वारा मोबाइल कोर्ट लगाया गया जिसमें सुश्री रिचा सिंहराजावत जेएमएफसी एवं निहारिका सिंह व्यास जेएमएफसी उपस्थिति रही। माननीय न्यायालय द्वारा ग्वालियर बायपास चेकिंग स्थल पर हीबिना हेलमेट, तीन सवारी, (बारह की जगह बैठा रखे थे चौबीस लोग गाड़ी हुई जब्त)
ओवरलोडिंग, बिना नंबर प्लेट 23 वाहनों पर कार्रवाई कर 14800 रुपए समन शुल्क वसूला गया। एवं 08 वाहन जिन्होंने जुर्माना नहीं करवाया उन्हें जप्त कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसमें एक 16 साल का नाबालिक बच्चा कुलदीप रावत s/o अशोक रावत निवासी नमो नगर भी है जो तीन सवारी बिठाकर वाहन चल रहा था उसका भी वाहन जप्त किया गया है एवं न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी ,सूबेदार प्रियंका घोष, यातायात थाने का बल एवं कोतवाली थाने का बल उपस्थित था।
ओवरलोडिंग, बिना नंबर प्लेट 23 वाहनों पर कार्रवाई कर 14800 रुपए समन शुल्क वसूला गया। एवं 08 वाहन जिन्होंने जुर्माना नहीं करवाया उन्हें जप्त कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसमें एक 16 साल का नाबालिक बच्चा कुलदीप रावत s/o अशोक रावत निवासी नमो नगर भी है जो तीन सवारी बिठाकर वाहन चल रहा था उसका भी वाहन जप्त किया गया है एवं न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी ,सूबेदार प्रियंका घोष, यातायात थाने का बल एवं कोतवाली थाने का बल उपस्थित था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें