Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अलर्ट: अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम के दो गेट आज फिर खुले, नदी से रहिए दूर, जल स्तर 340 मीटर बनाए रखने छोड़ रहे पानी, इंजीनियर तय करते हैं किस तरह भरना है डैम

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के सबसे बड़े जल संग्रहण वाले अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम के दो गेट आज फिर खुल गए हैं, अलर्ट जारी करने के बाद सुबह 9 बजे गेट खोलकर जल निकासी शुरू कर दी गई है जिससे बिजली निर्माण के साथ गेटों का पानी सिंध नदी में छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि नदी से दूरी बनाकर रखें। विभाग ने 
अत्यावश्यक सूचना  जारी करते हुए मीडिया को बताया कि दि.18/07/2025 को मड़ीखेड़ा बाँध के वर्तमान जलस्तर, जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूचना, मौसम विभाग द्वारा जारी अति वर्षा की चेतावनी एवं बांध के वर्तमान जल आवक दर एवं संभावित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए मड़ीखेड़ा बाँध  के जल द्वारों (गेटों) से आज दि.18/07/25 को सुबह 9 बजे से बांध के जलद्वारो से 500 क्यूमेक्स जल छोङा जाएगा। 
जो आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकता है। उक्तजल नदी के रास्ते छोड़ा जाएगा इसलिए सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के तटबंध एवं आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूंचित करें।नवीन शाक्य कार्यपालन यंत्री सम्भाग मड़ीखेड़ा जिला -शिवपुरी (म. प्र.)
डैम भरना तकनीकी तरह से आवश्यक
जल स्तर 340 मीटर बनाए रखने के लिए दें से पानी फिर एक बार छोड़ रहे हैं। डैम कब, कितना और कैसे भरना है ये इंजीनियर तय करते हैं। तकनीकी तरह से डेम को धीरे धीरे जल स्तर बढ़ाते हुए भरा जाता है। जैसे ही जल स्तर बढ़ना शुरू होता है प्रबंधन बिजली निर्माण पर फोकस करता है। उचित लगता है तो मड़ीखेड़ा बिजली इकाई को परमिशन दी जाती है कि बिजली निर्माण शुरू करें। इसके पूर्व 20 20 मेगावाट की समीपस्थ टोनों इकाई यानि 60 मेगावाट की मशीनों को तैयार करना होता है। इस बार जून जुलाई से मौसम मेहरबान होने से बिजली लगातार 72 घंटे मशीन चलाकर तैयार की जा रही है। इधर डेम को जुलाई अंत तक भरने का लक्ष्य फिलहाल 340 मीटर तय किया गया है इसीलिए जैसे ही सिंह में उफान आता है गेट खोलकर जल स्तर नियंत्रित किया जाता है। हालांकि वरिष्ठ इंजीनियर इसे घटा और बढ़ाने का कभी भी निर्णय करते हैं। जैसे कि अगस्त में डेम को 90% भरने का लक्ष्य है लेकिन मौसम विभाग से तालमेल रखते हुए बारिश की संभावना पर ये निर्णय बदला भी जा सकता है। डैम की कुल भराव क्षमता 346.25 मीटर है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129