अत्यावश्यक सूचना जारी करते हुए मीडिया को बताया कि दि.18/07/2025 को मड़ीखेड़ा बाँध के वर्तमान जलस्तर, जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूचना, मौसम विभाग द्वारा जारी अति वर्षा की चेतावनी एवं बांध के वर्तमान जल आवक दर एवं संभावित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए मड़ीखेड़ा बाँध के जल द्वारों (गेटों) से आज दि.18/07/25 को सुबह 9 बजे से बांध के जलद्वारो से 500 क्यूमेक्स जल छोङा जाएगा।
डैम भरना तकनीकी तरह से आवश्यक
जल स्तर 340 मीटर बनाए रखने के लिए दें से पानी फिर एक बार छोड़ रहे हैं। डैम कब, कितना और कैसे भरना है ये इंजीनियर तय करते हैं। तकनीकी तरह से डेम को धीरे धीरे जल स्तर बढ़ाते हुए भरा जाता है। जैसे ही जल स्तर बढ़ना शुरू होता है प्रबंधन बिजली निर्माण पर फोकस करता है। उचित लगता है तो मड़ीखेड़ा बिजली इकाई को परमिशन दी जाती है कि बिजली निर्माण शुरू करें। इसके पूर्व 20 20 मेगावाट की समीपस्थ टोनों इकाई यानि 60 मेगावाट की मशीनों को तैयार करना होता है। इस बार जून जुलाई से मौसम मेहरबान होने से बिजली लगातार 72 घंटे मशीन चलाकर तैयार की जा रही है। इधर डेम को जुलाई अंत तक भरने का लक्ष्य फिलहाल 340 मीटर तय किया गया है इसीलिए जैसे ही सिंह में उफान आता है गेट खोलकर जल स्तर नियंत्रित किया जाता है। हालांकि वरिष्ठ इंजीनियर इसे घटा और बढ़ाने का कभी भी निर्णय करते हैं। जैसे कि अगस्त में डेम को 90% भरने का लक्ष्य है लेकिन मौसम विभाग से तालमेल रखते हुए बारिश की संभावना पर ये निर्णय बदला भी जा सकता है। डैम की कुल भराव क्षमता 346.25 मीटर है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें