शिवपुरी। देश के तीर्थ स्थल पुरी में निकाली जाने वाली श्री जगन्नाथ यात्रा की तर्ज पर पहली बार शिवपुरी में भी यह ऐतिहासिक आयोजन 6 जुलाई को होने जा रहा है। इसकी तैयारी में जहां प्रशासन जुट गया है वहीं भक्त मंडल सदस्यों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। जिला मुख्यालय शिवपुरी पर इस्कॉन शिवपुरी के तत्वावधान में श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन 6 जुलाई को किया जा रहा है। यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) संस्थापक आचार्य अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी शील प्रभुपाद के आशीर्वाद से निकाली जा रही है। शोभायात्रा रविवार को शाम 4 बजे तात्याटोपे पार्क से दिव्य शंख, ध्वनि, वैदिक मंत्रोचारण के साथ रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। शोभायात्रा नगर में राजेश्वरी रोड होते हुए गुरुद्वारा से होकर, माधवचौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा होते हुए अग्रसेन चौराहा, एम एम हॉस्पिटल होते हुए पोहरी चौराहे से होकर इस्कॉन मंदिर पर संपन्न होगी। इस भव्य धार्मिक रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा का पावन रथ रहेगा। आयोजन ने बताया कि यह मात्र एक महोत्सव नहीं, बल्कि स्वयं परमात्मा से जुड़ने, प्रेम और एकता का अनुभव करने का एक अनुपम अवसर है। इसलिए सब मिलकर इस आध्यात्मिक यात्रा में भगवान की रथ यात्रा का रथ खींचकर पुण्य अर्जन करेंगे।शिवपुरी की पावन धरती पर पहली बार गूंजने जा रहा है श्रीहरि का रथ क्या आप उस दिव्य दर्शन के लिए तैयार हैं?
“भगवान, जो अपने प्रिय भक्तों को प्रेमपूर्वक देखते हैं — उनके एकमात्र दर्शन से ही भक्त जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाते हैं।”
रथ यात्रा प्रभु के उसी प्रेमपूर्ण दर्शन का महासम्मेलन है। और जो भक्त रथ की रस्सी थामता है — वह प्रभु को अपने हृदय तक खींच लेता है।
तारीख: 06 जुलाई 2025 (रविवार)
समय: दोपहर 4:00 बजे से
स्थान: तात्या टोपे पार्क, शिवपुरी
रथ यात्रा मार्ग:
तात्या टोपे पार्क राजेश्वरी रोड गुरुद्वारा माधव चौक कोर्ट रोड अस्पताल चौराहा, अग्रसेन चौक घोड़ा चौराहा पोहरी बाईपास. समापन:मिलन वाटिका घोड़ा चौराहा
मुख्य आकर्षण:
श्रीविग्रहों की दिव्य झांकी
भक्तिमय संकीर्तन
रथ खींचने का दुर्लभ सौभाग्य
महाप्रसाद वितरण
यह प्रभु को हृदय तक आमंत्रित करने का अनोखा पर्व है रस्सी थामिए, भक्ति जगाइए और कृपा पाइए। हरे कृष्ण! जय जगन्नाथ!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें