शिवपुरी। शहर में चोरों के हौंसले किस तरह बुलंद हो चुके हैं कि वे बेखौफ चोरी करने से नहीं डरते अब देखिए न शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के इलाके में आकर उनकी कोठी से महज 50 कदम की दूरी पर AC के कॉपर वायर चुराकर ले गए। बीती रात चोरों ने हाजी सनू मार्केट स्थित रेडिएंट कॉलेज, चोला मंडलम सहित कई प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए एयर कंडीशनर (AC) के महंगे कॉपर वायर और पाइप चुरा लिए।
रेडिएंट कॉलेज के संचालक शाहिद खान ने बताया कि हमारे संस्थान के ऊपर छत पर उनके और चोला मंडलम सहित कई अन्य व्यावसायिक संस्थानों के ऐसी यूनिट्स लगे हुए हैं। जिनके कॉपर वायर और पाइप चुरा लिए गए हैं। इतना ही नहीं ये सिलसिला बीते कुछ दिनों से जारी है क्योंकि कई AC यूनिट्स के कवर काटकर अंदर से कॉपर पाइप और वायरिंग निकाली गई है। इसकी जानकारी तब हुई जब अचानक AC बंद हो गए और कूलिंग बंद हो गई। जिसके बाद थाने में सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने कठोर कदम नहीं उठाए जिसके चलते अब रोजाना चोरी हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात के समय कुछ संदिग्ध लोग इलाके में घूमते देखे गए थे। हालांकि अभी तक CCTV फुटेज की पुष्टि नहीं हो सकी है। यह मामला इसलिए और भी चौंकाने वाला है क्योंकि घटनास्थल शिवपुरी विधायक निवास के लगभग सामने स्थित है। इससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों में रोष है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें