शिवपुरी। शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डीन डॉ. धर्मदास परमहंस और अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि के खिलाफ लोकायुक्त भोपाल ने भ्रष्टाचार का प्रकरण (552/ई/24) दर्ज किया है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई रिटायर्ड नगर पालिका सीएमओ रा मनिवास शर्मा की शिकायत पर की है। आरोप है कि आयुष्मान योजना के तहत जारी प्रोत्साहन राशि इन्होंने अपने खातों में ट्रांसफर करा ली। रामनिवास शर्मा का कहना है कि आयुष्मान योजना के तहत मेडिकल कॉलेज में मरीजों के इलाज के लिए 60% राशि तय पैकेज अनुसार जारी होती है। इस राशि को लेकर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने 15 फरवरी 2024 को आदेश जारी कर स्पष्ट किया था कि डीन, अधीक्षक व डायरेक्टर इस योजना के नोडल अधिकारी नहीं हैं, इसलिए वे प्रोत्साहन राशि के पात्र नहीं हैं। इसके बावजूद डॉ. परमहंस, डॉ. चौऋषि और डायरेक्टर शिल्पा गुप्ता ने 77556 रु. अपने-अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। लोकायुक्त के विधि सलाहकार जसवंत सिंह यादव ने 2 जून 2025 को प्रकरण दर्ज करने संबंधी पत्र जारी किया था। रामनिवास का कहना है पत्र 1 जुलाई को प्राप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें