अत्यावश्यक सूचना
दि.18/07/2025 मड़ीखेड़ा बाँध के वर्तमान जलस्तर,जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूचना , मौसम विभाग द्वारा जारी अति वर्षा की चेतावनी एवं बांध के वर्तमान जलआवक दर एवं संभावित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए मड़ीखेड़ा बाँध के जलद्वारों से आज दि.18/07/25 को दोपहर 12:00 बजे से बांध के 6 जलद्वारो से जल निकासी बढ़ाकर 968 क्यूमेक्स जल छोङा जा रहा है।
आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है. उक्तजल नदी के रास्ते छोड़ा जाएगा!!सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के तटबंध एवं आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूंचित करें।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें