SHIVPURI शिवपुरी। 1 जुलाई 2025। शिवपुरी सीपीई स्टडी चैप्टर, सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों ने आज मंगलवार को 77वां सीए डे शिवपुरी में हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर शिवपुरी सीपीई स्टडी चैप्टर, सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं सेवा गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरुआत ध्वजारोहण के सा कीथ हुई, जहां सभी सदस्यों ने मिलकर सीए ध्वज फहराया और संस्था की गरिमा को नमन किया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी सदस्यों ने से नई टीम का गठन किया,
जिसमें सीए आशीष गोयल को अध्यक्ष, सीए संयमसर्वसम्मति जैन को सचिव तथा सीए निमेश गोयल को कोषाध्यक्ष चुना गया। नई टीम ने पूर्व टीम का सम्मान कर उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया।
इसके पश्चात सभी सीए सदस्य पशु चिकित्सालय (बानगंगा रोड), शिवपुरी पहुंचे, जो पशु रक्षक संघ द्वारा संचालित है। यहां पर गौ-सेवा करते हुए सभी गायों को हरा चारा और अन्य पशुओं जैसे कुत्तों-बिल्लियों को दूध एवं ब्रेड खिलाया गया।
समाज सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सभी सीए सदस्यों ने जिला चिकित्सालय, शिवपुरी में रक्तदान शिविर में भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में सीए धर्मेंद्र जैन, सीए विजय गुप्ता, सीए नीतू गोयल, सीए कमल कुशवाह, सीए सर्वेश गर्ग, सीए सेतु अग्रवाल, सीए सोमेश जैन, सीए मोहित जैन,सीए वेदांत सिंघल एवं सीए अतुल अग्रवाल उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी समाज के कल्याण हेतु इसी तरह सेवा गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते रहेंगे।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें