Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: शिवपुरी सीपीई स्टडी चैप्टर, सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों ने 77वां सीए डे CA Day मनाया

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। 1 जुलाई 2025। शिवपुरी सीपीई स्टडी चैप्टर, सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों ने आज मंगलवार को 77वां सीए डे शिवपुरी में हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर शिवपुरी सीपीई स्टडी चैप्टर, सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं सेवा गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरुआत ध्वजारोहण के सा कीथ हुई, जहां सभी सदस्यों ने मिलकर सीए ध्वज फहराया और संस्था की गरिमा को नमन किया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी सदस्यों ने  से नई टीम का गठन किया,
जिसमें सीए आशीष गोयल को अध्यक्ष, सीए संयमसर्वसम्मति जैन को सचिव तथा सीए निमेश गोयल को कोषाध्यक्ष चुना गया। नई टीम ने पूर्व टीम का सम्मान कर उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया।
इसके पश्चात सभी सीए सदस्य पशु चिकित्सालय (बानगंगा रोड), शिवपुरी पहुंचे, जो पशु रक्षक संघ द्वारा संचालित है। यहां पर गौ-सेवा करते हुए सभी गायों को हरा चारा और अन्य पशुओं जैसे कुत्तों-बिल्लियों को दूध एवं ब्रेड खिलाया गया।
समाज सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सभी सीए सदस्यों ने जिला चिकित्सालय, शिवपुरी में रक्तदान शिविर में भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में सीए धर्मेंद्र जैन, सीए विजय गुप्ता, सीए नीतू गोयल, सीए कमल कुशवाह, सीए सर्वेश गर्ग, सीए सेतु अग्रवाल, सीए सोमेश जैन, सीए मोहित जैन,सीए वेदांत सिंघल एवं सीए अतुल अग्रवाल उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी समाज के कल्याण हेतु इसी तरह सेवा गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते रहेंगे।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129