भोपाल। शिवपुरी जिले के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी का विवादित बयान सामने आया है। मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना दिवंगत अभिनेता ओम पुरी और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से कर डाली है।
BJP विधायक प्रीतम लोधी ने भोपाल में कहा "दिग्विजय सिंह के समय सड़कें 'ओम पुरी' जैसी थीं, लेकिन हमारे समय में 'श्रीदेवी' हो गईं"। दरअसल ये बयान देकर MP के बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। लोधी ने एमपी की सड़कों को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल, शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने राजधानी भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सड़कों को लेकर एक विवादित बयान दिया। प्रीतम केब से विधानसभा पहुंचे थे। जब मीडिया ने उसे लेकर सवाल किया तो बोले मेरे पास छोटी गाड़ी है सड़कें वाटर पार्क बन गई हैं। इसके बाद जब उनसे प्रदेश की खराब हो रही सड़कों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया. लोधी ने कहा कि "दिग्विजय सिंह के जमाने में ओम पुरी जैसी सड़कें थी, लेकिन हमारे समय (बीजेपी सरकार) में श्रीदेवी जैसी सड़कें हो गई हैं।
प्रीतम लोधी पहले भी दे चुके विवादित बयान
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने विवादित बयान दिया हो. बीते अप्रैल महीने में वे अपनी ही सरकार के मंत्री पर निशाना भी साध चुके हैं। शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री का नाम लिए बिना उन्होंने कहा था कि "एक लट्टू मंत्री आ गए हैं और इनकी वजह से कांग्रेसियों की बत्ती जल गई है।" उन्होंने शिवपुरी एसपी के लिए कहा था कि "उनके नल कनेक्शन कटवा दूंगा, सड़कें हटवा दूंगा और हुक्का पानी बंद करा दूंगा" 2022 में ब्राम्हणों पर विवादित बयान देने के लिए बीजेपी ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था. हालांकि मार्च 2023 में उनकी बीजेपी में वापसी हो गई थी।
ये हुई आज विस में कारवाई
दरअसल, आज यानी 28 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। ये सत्र 8 अगस्त 2025 तक चलेगा। पहले दिन सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने गिरगिट की फोटे के साथ प्रदर्शन किया। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेसी विधायकों ने ओबीसी आरक्षण, जातिगत जनगणना और भर्ती परीक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी की। पहले दिन विधानसभा के पूर्व सदस्यों, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के साथ अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए यात्रियों और पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद दिनभर के लिए विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दी गई।
कटारे बोले, लोधी का बयान महिलाओं का अपमान
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के बयान को उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने महिलाओं का अपमान बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा - महिलाओं का अपमान, भगवान की अवमानना और भ्रष्टाचार की खुली दलाली यही बीजेपी की पहचान है।
उन्होंने लिखा- असली घमंड और भ्रष्टाचार की मिसाल मंत्री राकेश सिंह ने पेश की है। उनका बयान 'जब तक सड़कें हैं, गड्ढे होते रहेंगे' न सिर्फ जनता की तकलीफ का मजाक उड़ाता है, बल्कि यह साफ कर देता है कि बीजेपी में सत्ता पाने के बाद जनता की परेशानियों को ठेंगा दिखाना ही नीति है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें