शिवपुरी। कल दिनांक 27 जुलाई को कुटुंब प्रबोधन की जिला टोली की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहे पर आयोजित की गई। भारत माता वंदना एवं कुटुम्ब प्रबोधन के गीत से बैठक प्रारम्भ हुई। बैठक में निम्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। 1 प्रांत के कैलेंडर के अनुसार अगस्त माह में युवा दम्पत्ति सम्मेलन आयोजित किया जाना है। इसको अगस्त के चौथे सप्ताह में किया जाना निश्चित किया गया। adject दिनांक एक दो दिनों में अतिथियों की एवं जगह की उपलब्धता के अनुसार तय की जाएगी। इस आयोजन के स्वरूप, स्थान एवं अतिथियों के बारे में सभी सदस्यों ने अपनी राय रखी।
2 प्रांत द्वारा तय पांच आयामों के प्रमुख बनाने की अपेक्षा की गई थी। पांचो आयामों के प्रमुख का दायित्व इस बैठक में सभी की सहमति से तय किया गया।
3 दिनांक 11,12 october को तामिया छिंदवाड़ा में आयोजित क्षेत्र बैठक में सम्मिलित होने के बारे में चर्चा की गई। बैठक में श्री राजेश जी गोयल माननीय जिला संघ चालक ,जो कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के पालक भी हैं की गरिमामय उपस्थिति के साथ ही मार्गदर्शन भी मिला। टोली के 12 सदस्यों ( महिला सदस्य सहित) की उपस्थिति ने बैठक को पूर्णता प्रदान की। कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया। कुंजबिहारी चतुर्वेदी जिला संयोजक कुटुम्ब प्रबोधन ने बताया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें