Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_डिफरेंट_खबर: अमिताभ बच्चन ने वर्ल्ड एआई डे पर गीता पब्लिक स्कूल में खेली फुटबॉल, तकनीकी कौशल का प्रदर्शन कर ए आई टूल्स की सहायता से विद्यार्थियों ने अमिताभ बच्चन को स्कूल ग्राउंड में खिलाई फुटबॉल

बुधवार, 16 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
#Dhamaka_Different_News: Amitabh Bachchan played football in Geeta Public School on World AI Day, students demonstrated technical skills and with the help of AI tools made Amitabh Bachchan play football in the school ground
* एक बार फिर अनूठे अंदाज में गीता पब्लिक स्कूल ने सेलिब्रेट किया वर्ल्ड एआई डे
SHIVPURI शिवपुरी। वर्ल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है बल्कि नित नए आयाम तय करता जा रही AI को लेकर हर कोई इससे जुड़ना चाहता है, यही कारण है कि बच्चों की शिक्षा में भी इसका समावेश आवश्यक हो गया है। इसी क्रम में वर्ल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डे के अवसर पर शिवपुरी जिले के अग्रणी गीता पब्लिक स्कूल में एक अभिनव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन ए आई टूल्स की सहायता से किया। 
कार्यक्रम का उद्देश्य था विद्यार्थियों को एआई तकनीक की कार्यप्रणाली, संभावनाओं और चुनौतियों से अवगत कराना। विद्यार्थियों ने चैट जीपीटी, जेमिनी, माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट, कैनवा, डॉल ई,बिंग इमेज क्रिएटर जैसे टूल्स का प्रयोग कर अलग-अलग प्रोजेक्ट्स बनाए और प्रस्तुतियाँ दीं। 
विराट कोहली भी खेले क्रिकेट
दिए गए प्रेजेंटेशन में विद्यार्थियों ने विराट कोहली को स्कूल कैंपस में क्रिकेट खेलते हुए दिखाया, दूसरे विद्यार्थी ने स्कूल की एटीएल लैब में अपने फ्रेंड्स के साथ रोबोट बनाते हुए दिखाया, किसी ने पक्षियों के साथ खुद को पंख लगाते हुए आसमान में उड़ते हुए दिखाया, तो किसी ने खुद को बिल गेट्स के साथ ऑफिस में चाय पीते हुए दिखाया।
एक प्रेजेंटेशन में विद्यार्थियों ने एआई आर्ट टूल्स से खुद को सुपरहीरो के रूप में प्रस्तुत किया, जो स्कूल में पर्यावरण की रक्षा कर रहे थे।
 वहीं एक विद्यार्थी ने चैट बॉक्स में कमांड देते हुए कहा कि *अमिताभ बच्चन ने गीता पब्लिक स्कूल शिवपुरी के ग्राउंड में विद्यार्थियों के साथ फुटबॉल खेली*। जिसमें एक ए आई आकृति जनरेट हुई जिसमें कुछ विद्यार्थी अमिताभ बच्चन के साथ ग्राउंड में फुटबॉल खेल रहे थे। जिसमें स्कूल का नाम गीता पब्लिक स्कूल लिखा हुआ था। 
इस अवसर पर स्कूल संचालक ने कहा कि एआई केवल तकनीकी शिक्षा का नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी माध्यम बन रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ए आई का दायरा और भी विस्तृत होगा — शिक्षा, चिकित्सा, अंतरिक्ष, कृषि, सुरक्षा, वाणिज्य और संचार जैसे अनेक क्षेत्रों में इसकी प्रभावशाली भूमिका होगी।
साथ ही AI के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रम में यह स्पष्ट किया गया कि AI एक शक्तिशाली उपकरण है, लेकिन इसका उपयोग सावधानी, नैतिकता और सतर्कता के साथ किया जाना आवश्यक है।
बिना सोचे-समझे AI का उपयोग गलत जानकारी, भ्रामक चित्रों या डेटा लीक जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है – यह संदेश भी विद्यार्थियों को दिया गया।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129