Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: टॉप गियर में आए मानसून से शिवपुरी हुई पानी पानी, कई बस्तियों में भरा पानी, निकासी न होने से शिवपुरी पोहरी रोड कई दिन से डूबी पानी में, ग्राम सिंह निवास से जसराजपुर तक खराब सड़क पर जल भराव से रोज हो रहे हादसे

बुधवार, 9 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। करीब तीन से चार दशक बाद वही मानसून वापिस आया है जिसमें बच्चों के लंगोट सुखाने कई दिनों तक धूप का इंतजार करना पड़ता था। घर से निकलने के लिए बरसाती, छाते सहारा हुआ करते थे। किसान बारिश थमने का इंतजार किया करते थे। ठीक वहीं हाल इस बार की बारिश में नजर आ रहे हैं। जून 15 शिवपुरी जिले में मानसून आगमन की अधिकृत तारीख है और इस बार ऐसा लग रहा है जैसे मानसून तारीख पकड़कर धरती को तृप्त करेगा। तय समय पर शुरू हुई बारिश ने जुलाई महीने की तरह आफत तो नहीं बढ़ाई थी। धीरे धीरे हो रही बारिश से धरती तृप्त हो रही थी लेकिन जुलाई लगते ही जिले के अलग अलग स्थानों से तेज बारिश शुरू होने के साथ जल भराव की तस्वीरें सामने आने लगी। पहले कोलारस में  पुलिया वही तो फिर शिवपुरी पोहरी रोड पर ग्राम परीक्षा के निकट सड़क खेत डूब गए। ये हालात आज भी नहीं बदले हैं।
जल निकासी न होने से शिवपुरी पोहरी रोड कई दिन से डूबी पानी में, ग्राम सिंह निवास से जसराजपुर तक खराब, सड़क पर जल भराव से रोज हो रहे हादसे
करीब चार दिन से ग्राम सिंह निवास से जसराजपुर तक बेहद खराब सड़क पानी में डूब गई है। मुख्य सड़क पर सैकड़ों गड्ढे हैं और उस पर पानी भरा होने से रोज हादसे हो रहे हैं। 9 जुलाई को दो शिक्षक इन्हीं गड्ढों में गिरकर घायल हो गए। वे बाइक सहित पानी में गिरे।
हर दिन की यही कहानी है लेकिन मजाल क्या कि किसी बड़े नेता या पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह जो जरा जरा दी बात पर प्रशासन को आड़े हाथ लेते है वे भी इस जल निकासी और सड़क की मरमत करवाने आगे नहीं आए। इस सड़क पर भरे हुए पानी में लोग जान जोखिम में डालकर वाहन निकाल रहे हैं जबकि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों और लोगों ने उक्त सड़क की ठेका कंपनी को बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस नेता रामजीलाल कुशवाह ने कहा कि बीजेपी नेता बड़ी बड़ी बाते करते है लेकिन जमीनी हकीकत मौके पर आकर देखी जा सकती है। 
टॉप गियर में आए मानसून से शिवपुरी हुई पानी पानी, कई बस्तियों में भरा पानी, नाले उफने
इधर शहर में बुधवार को हुई जोरदार बारिश से पूरे शहर के हालात बिगड़ गए है। जय बस्तियों में जल भराव हुआ है। वार्ड 15 में तलैया मोहल्ला के कई घरों में पानी भर गया है।
लोग परेशान हैं। जल निकासी न होने से सामान खराब हो रहा है। 
पोश कॉलोनी के लिए बंद किया नाला, अब नमो नगर में बाढ़ के हालात, स्टेशन रोड भी पानी पानी
शहर के पुराने बायपास स्थित नमो नगर में बाढ़ के हालात हैं। नाले का पानी घरों के सामने से होकर बह रहा है। उधर सर्किट हाउस से रेलवे स्टेशन जाने वाली सीसी रोड पर भी बारिश का अथाह पानी भरा है। लोगों का कहना है कि किसी पॉश कॉलोनी के निर्माण के समय नाले का रास्ता रोकने से ये हालत है। 
नाले उफने आसपास की बस्तियों में घुसा पानी
शहर के बीच से होकर निकले नाले अभी तक हो रही मीठी बारिश से फुल नहीं चले थे लेकिन आज हुई तूफानी बारिश के चलते नाले उफान पर नजर आए। जल भराव से निपटने नपा की टीम मैदान में उतरी।
फतेहपुर टॉकीज रोड पर भरा पानी
शहर की थीम रोड से फतेहपुर टॉकीज वाली सड़क आज पानी में डूब गई।
सीसी सड़क पर वाहन पानी के बीच से गुजरते रहे। 
महाराणा प्रताप चौक के पास हुआ जल भराव
ओल्ड झांसी तिराहा यानी महाराणा प्रताप चौक के सामने थीम रोड और पास के मार्केट में पानी
भर गया। थीम रोड पर बनी नाली बंद होने से जल भराव हो रहा है।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129