शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सेवा भारती छात्रावास परिसर, शिवपुरी में 27 जुलाई 2025 को पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स के तत्वावधान में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब रीजन 6 चित्रा के चेयरमैन लायन पवन जैन जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक श्री राजेश गोयल जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लायन क्लब जोन-1 के चेयरपर्सन लायन कपिल सहगल जी, जोन 2 के चेयरपर्सन लायन पोरुष मित्तल जी, सेवा भारती छात्रावास के अधीक्षक एवं संघ के जिला सह पर्यावरण संयोजक श्री मुकेश कर्ण जी, गाइडलाइन लायन गोपेंद्र जैन जी तथा लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स के संस्थापक अध्यक्ष लायन गौरव खंडेलवाल जी मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक लायन पंकज बिंदल एवं लायन शांतनु जैन जी ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई और सभी व्यवस्थाओं का कुशल संचालन किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन अनुज सराफ जी द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया।
इस अवसर पर लायन क्लब शिवपुरी राइजर्स के प्रेसिडेंट लायन पुनीत गोयल जी एवं सचिव लायन सूरज बंसल जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की उद्देश्यपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स का संपूर्ण परिवार एवं सेवा भारती छात्रावास के सभी छात्र भी सक्रिय रूप से सहभागी बने।
सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत छोड़ना भी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें