वारदात रात करीब 10 बजे की है। उस समय जीपी खरे परिवार सहित घर के अंदर भोजन कर रहे थे। गोली चलने की आवाज सुनकर उनका बेटा बाहर आया तो देखा कि दरवाजे में गोली से छेद हो चुका था। बदमाशों द्वारा चलाई गई दूसरी गोली दो दरवाजों को भेदते हुए सीधे मकान के पिछले हिस्से तक पहुंच गई और वहां रखी प्लायवुड की अलमारी में जा धंसी। गनीमत ये रही कि गोली किसी भी सदस्य को नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रविवार सुबह एडिशनल एसपी संजीव मुले ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से चर्चा की।
आसपास के सीसीटीवी से बदमाशों की तलाश जारी
फिजिकल टीआई नवीन यादव ने बताया कि मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की स्पष्ट तस्वीरें नहीं आ पाई हैं। पुलिस अब आसपास लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
पहले दी थी पिछोर के नेता ने धमकी
जीपी खरे ने बताया कि उनकी किसी से कोई निजी रंजिश नहीं है। हालांकि पूर्व में पिछोर के एक नेता द्वारा उन्हें धमकी दी गई थी, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि इस वारदात में उसका हाथ है या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें