Delhi दिल्ली। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने गुना संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर, गुना और शिवपुरी ज़िलों के कलेक्टरों से वर्चुअल बैठक कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की।
सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रभावित गांवों में सुरक्षा, भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहायता, तथा ज़रूरत पड़ने पर नाव और हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।
द ग्रेट सिंधिया ने कहा
प्रभावित जनों को हरसंभव सहायता पहुँचाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित विभागों को राहत कार्यों में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
प्रत्येक पीड़ित मेरे लिए परिवार का हिस्सा है। इस संकट में मैं जनप्रतिनिधि नहीं, आपका अपना बनकर हर क्षण आपके साथ हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें