ग्वालियर। सैयारा फिल्म का जुनून युवक-युवतियों के सिर पर ऐसा चढ़ा है कि जान जोखिम में डालकर मूवी के गाने पर रील्स बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर आज एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है। जहां नलकेश्वर वाटरफॉल में एक कपल अपनी जान जोखिम में डालकर रील्स बनाते दिखाई दिया। युवक-युवती फिल्म सैयारा के गाने पर डांस करते हुए नजर आए। झरने के बीच में खड़े होकर दोनों ने कपल डांस किया। वहीं सामने खड़ा दूसरा कपल इसका वीडियो बनाता रहा। यह रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
डेंजर जोन में रहे सावधान
वहीं प्रशासन है कि आंखे मूंद कर सो रहा है। यह सिर्फ प्रशासन की ही लापरवाही नहीं है, लोगों को खुद भी सतर्क रहना होगा कि उन्हें कहां क्या करना चाहिए और क्या नहीं। ऐसी खतरनाक जगहों पर रील्स या सेल्फी जान पर भारी भी पड़ सकती है। इसलिए डेंजर जोन में खास तौर से बारिश के मौसम में सावधानी बरतना चाहिए।
रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म
आपको बता दें कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। यह मूवी कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ चुकी है। 10 दिन में अब तक कुल 250 करोड़ रुपये से अधिक नेट कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में प्यार, यादगार, किरदारों, तड़प और दिल टूटने की कहानी को दर्शाया गया है। जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें