शिवपुरी। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ 1 सितम्बर को हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम प्रदेश सहित जिले के सभी स्कूलों में आयोजित करने जा रहा है। इसे लेकर तैयारियों का दौर जारी है। संघ के जिलाध्यक्ष वत्सराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला, तहसील व नगर इकाईयां कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विद्यालयों में सतत संपर्क कर रही हैं। मप्र शिक्षक संघ ने इस कार्यक्रम के लिए संकल्प पत्र जारी किया है। जिसका विमोचन जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव द्वारा किया गया। इस दौरान संघ के अनिल गुप्ता,विपिन पचौरी अनूप सिंह, अभिषेक शर्मा, बलवीर सिंह तोमर, भरत धाकड़, रोहित मेहते, दिनकर नीखरा, नीरज बंसल, गिर्राज कुशवाह, , श्यामसुंदर शर्मा आदि मौजूद रहे। मप्र शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी नीरज सरैया ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह जनजागरुकता लाना है कि विद्यालय केवल भवन नहीं है, बल्कि संस्कारों का तीर्थ है और कार्यक्रम के दौरान इसी संकल्प पत्र का वाचन स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षक करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने भी आदेश जारी किए हैं जिसमें प्रत्येक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करने का उल्लेख है।
(कैप्शन फोटो) हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के संकल्प पत्र का विमोचन करती जिपं अध्यक्ष एवं मौजूद संगठन के पदाधिकारी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें