Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अलर्ट: "अग्निवीर भर्ती" अभियान शिवपुरी के फिजिकल कॉलेज में 4 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा, तब तक कानून व्यवस्था एवं यातायात मार्ग व्यवस्था को लेकर पुलिस ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

शनिवार, 2 अगस्त 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के फिजिकल कॉलेज में 4 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने जा रही अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था एवं यातायात मार्ग व्यवस्था हेतु पुलिस प्रसाशन के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने जनता के नाम जारी संदेश में जानकारी दी। इस दौरान ये इंतजाम किए जा रहे हैं।
1. परशुराम तिराहे से दो बत्ती तक आम जनता के लिए आवागमन बंद रहेगा एवं जिनके वहां पर निवास है उन्हें चेकिंग (पूछताछ) के बाद प्रवेश दिया जा सकेगा । यह डायवर्सन दिनांक 03-08-2025 से 14-08-2025 तक रहेगा। शेष सभी मार्ग चालू रहेंगे।
2. करौंदी संपवेल एवं धर्मवीर कोठी की तरफ से फिजिकल क्षेत्र की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
3. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में आने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए वाहन पार्किंग व्यवस्था साइंस कॉलेज ग्राउंड में रखी गई है।
4. भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी सिटी प्लाजा (फिजिकल कॉलेज के सामने) इकट्ठे होंगे। वहां से लाइन लगाकर गेट नंबर 2 से फिजिकल कॉलेज में प्रवेश करेंगे।
5. अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए शहर के प्रत्येक चौराहे एवं तिराहे पर पुलिस बल तैनात किया है। हर क्षेत्र में मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टी लगाई गई है। सभी अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रहेंगे। बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर अधिक संख्या में फोर्स लगाया गया है।
           (सुनिए क्या बोले एसपी)
खास बात आमजन के लिए
 सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह अग्निवीर भर्ती ओपन भर्ती नहीं है इसमें वही अभ्यर्थी आ रहे हैं जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली है और जिन्हें सेना द्वारा शारीरिक टेस्ट (फिजिकल टेस्ट) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। 
#अग्निवीर_सेना_भर्ती की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी अग्निवीर सेना भर्ती रैली को सफल व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता ग्वालियर संभागायुक्त श्री मनोज खत्री ने की। बैठक में आर्मी ब्रिगेडियर श्री संजय शर्मा, आईजी ग्वालियर रेंज श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्री रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, एसपी श्री अमन सिंह राठौड़, सेना भर्ती निदेशक कर्नल पंकज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 प्रमुख व्यवस्थाएं व निर्देश:
• भर्ती स्थल पर सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, टेंट, फायर बिग्रेड, CCTV आदि की चाक-चौबंद व्यवस्था
• रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क व सूचनात्मक फ्लेक्स से अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी
• अभ्यर्थियों को बस स्टैंड/रेलवे स्टेशन से भर्ती स्थल तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था
• नाश्ता और भोजन उचित दर पर, गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध
• शिवपुरी शहर में नि:शुल्क व सशुल्क ठहरने की पारदर्शी व्यवस्था
• असफल अभ्यर्थियों के लिए गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा
• मौसमजनित परिस्थिति में सूचना SMS एवं अन्‍य माध्यमों से
• संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं पारदर्शी संचालन सुनिश्चित
सेना भर्ती स्थल का  किया निरीक्षण
#अग्निवीर_सेना_भर्ती रैली के सुचारु संचालन हेतु आज संभागायुक्त श्री मनोज खत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना ने ब्रिगेडियर श्री संजय शर्मा के साथ भर्ती स्थल शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
🔹 सेना भर्ती निदेशक कर्नल श्री पंकज कुमार के मार्गदर्शन में प्रवेश-निकासी, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी, हेल्प डेस्क, टेंट एवं प्रकाश व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थाएं देखीं गईं।
🔹 प्रत्येक अभ्यर्थी को गरिमामय, सुरक्षित एवं पारदर्शी माहौल मिले, इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
🔹 भर्ती प्रक्रिया की प्रत्येक चरण की रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
🔹 पुलिस बल द्वारा की गई भीड़ प्रबंधन व ट्रैफिक कंट्रोल की तैयारी की भी जानकारी ली।
ADGPI - Indian Army
Gwalior Commissioner
Home Department of Madhya Pradesh
#shivpuri
ADGPI - Indian Army
Gwalior Commissioner
Home Department of Madhya Pradesh
#shivpuri









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129