घटना के दौरान छात्रा के छोटे भाई-बहन भी वहां मौजूद थे। बच्चों ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपी को भागते हुए देखा। बच्चों ने भी फुटेज से आरोपी की पहचान की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान आशीष डोंगर के रूप में हुई। वह ग्वालियर का रहने वाला है और पिछले 12 साल से शिवपुरी में किराए के मकान में रह रहा था। आशीष अविवाहित है और दो महीने पहले एक केंद्र संचालित स्कूल से इस्तीफा दे चुका था। देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
दुर्जनों से बचाव के टिप्स
* बच्चियों को समझाइए किसी के प्रलोभन, चिकनी चुपड़ी बातों में न आएं।
*बच्चियों को संदेश दें कि कोई भी अगर मुंह ढककर अपने साथ लेकर जाए तो होशियार रहें उनके साथ कुछ भी गलत हो सकता है, क्योंकि अच्छे कार्य के लिए चेहरा ढकने की आवश्यकता नहीं होती।
* किसी भी होटल, सुनसान जगह किसी भी युवक या व्यक्ति के साथ जाते समय याद रखें कि धोखा हो सकता है।
*माता पिता बच्चियों की समझदार होने तक काउंसलिंग करते रहे उनकी चुपके से निगरानी भी किया करें तो कोई हर्ज नहीं उनकी जिंदगी के लिए ये अच्छी बात है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें