शिवपुरी, 14 अगस्त 2025। शिवपुरी जिले में गौरवशाली भारतवर्ष की स्वाधीनता के 79 वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। जिला स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड पर होगा। यह समारोह जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि का आगमन प्रात: 8.58 बजे होगा। प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान उपरांत संयुक्त परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगे। इसके बाद हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट होगा। प्रात: 9.25 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का लाईव प्रसारण होगा। प्रात: 9.55 बजे मुख्य अतिथि द्वारा जिले की उपलब्धियों की झलक का वाचन होगा। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री के अन्य कार्यक्रम
प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक दिवसीय प्रवास के दौरान 15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त को प्रातः 08.50 बजे सर्किट हाउस से परेड ग्राउण्ड शिवपुरी के लिये प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे परेड ग्राउण्ड आगमन एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे। प्रातः 11.10 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय, माधव चौक आगमन एवं मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित होगें। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय, माधव चौक शिवपुरी से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें
संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने 79वे स्वतंत्रता दिवस पर ग्वालियर–चंबल संभाग के सभी जिलों के निवासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने सभी की सुख-समृद्धि की कामना की है। साथ ही अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हम सब संकल्प लें कि अमर शहीदों के बलिदान से मिली स्वतंत्रता की रक्षा हर हाल में करेंगे और देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे।
कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें
गौरवशाली भारतवर्ष के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों में तिरंगा फहराएँ। यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें