शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल में देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी जैसे बेनिट यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, एस.जी.टी. यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी, जेपी यूनिवर्सिटी, वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, अलायन्स यूनिवर्सिटी, प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अवंतिका यूनिवर्सिटी और मेडीकैप्स यूनिवर्सिटी से आए कैरियर काउंसलर्स ने विद्यार्थियों के साथ एक विशेष कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया। इस सत्र में काउंसलर्स ने बच्चों की शैक्षणिक व करियर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान दिए।
विद्यार्थियों को न केवल मार्गदर्शन मिला, बल्कि उनके भविष्य की दिशा तय करने में भी यह सत्र
बेहद उपयोगी साबित हुआ। बच्चों ने इस कार्यक्रम को लेकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें नई सोच और आत्मविश्वास मिला है।
बेहद उपयोगी साबित हुआ। बच्चों ने इस कार्यक्रम को लेकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें नई सोच और आत्मविश्वास मिला है।
शिवपुरी पब्लिक स्कूल प्रशासन ने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी बताया और आगे भी इस प्रकार की गतिविधियाँ कराने का आश्वासन दिया l

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें