शिवपुरी। नर सेवा नारायण सेवा के मंत्र को प्रतिपादित करते हुए अतिवृष्टि प्रभावितों की मदद के लिए सेवा भारती ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिवपुरी जिला सेवा भारती एवं सेवा विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि शिवपुरी जिले में हो रही अतिवृष्टि के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, सभी नदी, नाले उफान पर है गांव एवं नगर में आवासीय क्षेत्र में जल भराव के कारण हमारे आसपास के बंधुओं को यदि भोजन, आवास जैसी समस्या पैदा हो गई है तो संकट में समाज व प्रशासन के साथ मिलकर पीड़ित बंधुओ सहयोग करना हमारा कर्तव्य है
यदि कहीं कोई ऐसे सहयोग की आवश्यकता है तो कृपया सेवा भारती हेल्पलाइन जिला शिवपुरी स्वयंसेवक और सेवा भारती के कार्यकर्ताओं को सूचना करें।
शिवपुरी जिला के लिए हेल्पलाइन नंबर
01. श्री हरिज्ञान प्रजापति
98272 21195
2. श्री अर्जुन सिंह दांगी
9807643455
3. श्री कुंज बिहारी जी
+91 96853 90318
4. श्री महिम जी भारद्वाज
+91 77229 09156
5. श्री ओम जी बंसल
+91 98270 66416
06. सौरव जी रघुवंशी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें