Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों पर गौवंश को रोकने लगाई कलेक्टर ने ड्यूटी

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

/ by Vipin Shukla Mama
राजमार्गों पर जनधन एवं पशुधन की सुरक्षा हेतु ड्यूटी आदेश जारी
शिवपुरी, 25 अगस्त 2025/
 कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर निराश्रित गौवंश के विचरण को रोकने एवं दुर्घटनाओं से जनधन एवं पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ड्यूटी आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में जिला स्तरीय टीम गठित की गई है, जो गौवंश को निकट की गौशालाओं अथवा शासकीय रिक्त भूमि पर बनाए जाने वाले अस्थायी बाड़ों में सुरक्षित रखेगी।
निर्देशानुसार संबंधित नगर पालिका, नगर पंचायत, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा पशु चिकित्सकों को दायित्व सौंपे गए हैं। ये सभी मिलकर सरपंचों के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्गों से आवारा पशुओं को हटाकर सुरक्षित स्थलों तक पहुँचाएंगे। पशु चिकित्सक गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे तथा दुर्घटनाग्रस्त पशुओं की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, संबंधित अधिकारी प्रतिदिन की कार्यवाही की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपलब्ध कराएँगे।
ग्वालियर - गुना हाईवे अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत बदरवास के ग्राम अटलपुर, सुमेला, तिलातिली, बूढाडोगर, जनपद पंचायत कोलारस के ग्राम दीघोद, कुल्‍हाडी, लुकवासा, देहरदागणेश, सेसइसडक, जनपद पंचायत शिवपुरी अंतर्गत बांसखेड़ी, सतेरिया, रायश्री, सतनवाडाकलां, कांकर, इंदरगढ, भानगढ, टेहटाहिम्‍मतगढ, गुरावल के लिए संबंधित नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को नोडल बनाया गया है।
इसी प्रकार कोटा-झांसी हाईवे अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत कोलारस के ग्राम पड़ोरासड़क, तेंदुआ, अटारा, डेहरवारा, मड़ीखेड़ा, नेतवास, खरई, कोटानाका, जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम करई, गंगोरा, सुरवाया तथा जनपद पंचायत करैरा के ग्राम अमोलाक्रेशर, सलैयाकरैरा, सिरसौद, घसारई, टोडाकरैरा, कालीपहाड़ी, सिल्‍लारपुर, दिनारा, चिन्‍नौद, सेमरा के लिए संबंधित नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को नोडल बनाया गया है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129