शिवपुरी। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अधीन भारतीय सूचना सेवा (IIS) में ग्रुप बी अधिकारी परीक्षा का हाल ही में परिणाम घोषित किया गया, जिसमें शिवपुरी के अंकित कुलश्रेष्ठ का चयन ग्रुप अधिकारी (न्यूज एडिटर) के पद पर हुआ है। पहले ही प्रयास में अंकित अखिल भारतीय सेवा परीक्षा में सफल हुए हैं। विगत समय में वह भोपाल नगर निगम में पदस्थ थे । वर्तमान में उन्होंने बतौर न्यूज एडिटर अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्टब्लेयर में पदभार ग्रहण किया है। उल्लेखनीय है कि अंकित विगत कई वर्षो से " एज्युकेशन इनीशिएटिव " संस्था के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे हैं, जिससे विगत वर्षों में दर्जनों विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई है। अंकित के मार्गदर्शन में 19 विद्यार्थियों को विगत दिनों घोषित एसएससी के परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त हुई।
यह प्रथम अवसर पर है जब अखिल भारतीय सेवा में शिवपुरी के विद्यार्थी का चयन बतौर न्यूज एडिटर हुआ है। अपने पहले प्रयास में ही अंकित ने यह सफलता हासिल की। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला शिवपुरी के संयोजक अंजय गौतम एडवोकेट, धमाका न्यूज शिवपुरी के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने अंकित को शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें