शिवपुरी। केनरा बैंक सीबीओए के अधिकारियों ने शिवपुरी में बीते रोज सेवा कार्य किया। इसी संदर्भ में केनरा बैंक सीबीओए के अधिकारियों ने केनपाल के बैनर तले CBOA के जनरल सेक्रेटरी के रवि कुमार के मार्गदर्शन एवं केके त्रिपाठी के नेतृत्व में शिवपुरी के मंगलम बाल गृह में रह रहे बच्चो को खेल सामग्री प्रदान की, साथ ही खेलकूद के लिए जूते -मौजे तथा खाने का सामान वितरित कर मानवता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर टीम ने दोहराया कि दिल में हमने ठान लिया है जीवन का मकसद जान लिया है, मानवता को पहचान लिया है, समाज सेवा धर्म ही हमने मान लिया है। इस मंत्र के साथ बैंक के अधिकारी बैंक में ग्राहक सेवा के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी योगदान दे रहे हैं। सीबीओए के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य मानवता की मिसाल पेश करते हैं। इस अवसर पर बाल गृह के प्रभारी अजय खेमरिया, केनरा बैंक से सीबीओए शिवपुरी के गौरव गुप्ता, धर्मेंद्र, उज्जवल, राम नरेश मीणा, टी एन वेंडियाजी, पुष्कर पांडेय, पियूष शर्मा तथा मनीष चतुर्वेदी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें