Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_डिफरेंट_खबर: ये सच है कभी होती थी गुटबाजी, फिलहाल सिर्फ सिंधिया जी की छत्र छाया में पल्लवित है राजनीति, इधर प्रमाणित भ्रष्टाचार पर कारवाई न होने से दुखी हैं तीस से अधिक पार्षद, जख्म पर मरहम न लगाई तो हो सकते हैं सामूहिक इस्तीफे!

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। राजनीति भी अजीब है, जरा कुछ घटित होता है मीडिया अपने मतलब निकालने लग जाती है। बात आज की है जब बीजेपी के सीनियर नेता, उपाध्यक्ष, सोसायटी के चेयरमैन और वार्ड 5 से पार्षद ओम प्रकाश जैन ओमी नेता ने पार्षद छोड़ पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया है। नई कार्यकारिणी के गठन से पहले उनके इस्तीफे का मतलब भले ही कुछ निकले लेकिन उनके इस्तीफे में नगर पालिका परिषद शिवपुरी की तरफ इशारा है जिसके लिए वे खुलकर लड़ाई लड़ रहे हैं और वे अकेले भी नहीं है बल्कि करीब तीस पार्षद उनके साथ हैं ये बात शिवपुरी के लोग तो जानते हैं लेकिन जिन नेताओं पर दिल्ली या भोपाल दरबार तक इस हकीकत को पहुंचाने की जिम्मेदारी है वे फीड बैक देते है कि सिर्फ चार पांच लोग अध्यक्ष के विरोध में हैं। खैर आज के इस्तीफे के पीछे नपा के मामले में न्याय की आस छुपी हुई जान पड़ती है। यानि कि अगर जल्द ही प्रमाणित भ्रष्टाचार और शहर को नारकीय हालातों में पहुंचाने वालों के  विरुद्ध कारवाई न हुई तो अगला कदम सामूहिक इस्तीफा हो सकता है। हालांकि न्याय की ज्योति अभी बुझी नहीं है। और जनता भी चाहती है कि जिन हाथों में नगर को बनाने की जिम्मेदारी दी है वह कोई काम न कर पाए तो ऑप्शन अनेक हैं। 
अब बात गुटबाजी की तो बताना होगा कि ओमी जैन स्वयं सेवक संघ के कट्टर सदस्य हैं। पार्टी के उदयकाल से साथ है लेकिन गुटबाजी का ताज उन्होंने कभी नहीं पहना। अगर किसी नेता ने उन्हें नहीं समझा तो घर बैठे लेकिन जड़ें खोदने का काम कभी नहीं किया, शायद बे एक व्यवसाई भी हैं तो सारी बात भली भांति समझते हैं। आज जब उन्होंने कहा कि उनकी निजी जिंदगी की पड़ताल हो रही है तो वास्तव में एक सुलझा हुआ नेता राजनीति से तौबा करेगा लेकिन कोई बखेड़े में नहीं पढ़ना चाहेगा। खैर अब बात नपा में बदलाव की बयार की। तो बताना होगा की दो चार नाम शंकित हो सकते है जिनके दिल में किसी और नेता के लिए चाहत हो लेकिन फिलहाल कोई भी ताकतवर नेता ऐसा नहीं जो सिंधिया जी से इतर सोच रखता हो। जिनके नाम खुले तौर पर तोमर गुट के साथ लिए जाते रहे उन्हें भी बीजेपी में आने और पावर फुल राजनीति के चलते सिंधिया जी का ही ऐतिहासिक स्वागत करते देखा गया है। शायद एक वजह ये भी है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वो समुंदर हैं जिसमें हर नदी आकर मिलती है तो उनके रंग में रंग जाती है। उनके बारे में अलग राय रखने वाले गुटबाजी की बातें करके टीआरपी भले ही बटोरना जानते हो लेकिन ये सच है फिलहाल सिर्फ सिंधिया की छत्र छाया में शिवपुरी  जिले की राजनीति पल्लवित है। हां ये भी सच है कि कभी गुटबाजी हुआ करती थी लेकिन प्रदेश सरकार की कद्दावर मंत्री रहीं यशोधरा राजे के प्रताप के समय से ही शिवपुरी में गुटबाजी जाती रही या कहिए दिल में भले किसी के लिए स्थान हो लेकिन जुबां खोलने की हिम्मत किसी में नहीं, बदलते दौर के बाद अब तो बिल्कुल भी नहीं। हां लेकिन महाराज को इस विषय पर जरूर सोचना होगा कि आखिर प्रमाणित भ्रष्टाचार पर कारवाई न हो तो मन दुखी तो होता ही है। तीस से अधिक पार्षद अगर एक ही स्वर में बगावत पर उतारू हैं तो कोई बात तो होगी, जनता का ये भी कहना है कि इन जख्म पर मरहम न लगाई तो जल्द ही सामूहिक इस्तीफे की बात से इनकार नहीं किया जा सकता। रही बात गुटबाजी की तो कई नाम हैं जो जाहिर तौर पर अन्य नेता से लगाव की मंच से बातें करते हैं लेकिन उनकी भी आस्था सिंधिया जी के लिए अटूट है, इसलिए शिवपुरी में गुटबाजी के गुल नहीं खिलते।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129