ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। ओबीसी महासभा, पिछोर, जिला शिवपुरी, मध्य प्रदेश की महिला मोर्चा अध्यक्ष फ्रांसी लोधी ने महिला सरपंच और पंचों के साथ हस्ताक्षरित ज्ञापन आज दिनांक 01/08/2025 को जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी को भेंट किया है। ज्ञापन के साथ ग्रामीण पंचनामा लेकर पहुंचे थे। ज्ञापन का मुख्य विषय शासकीय हाई स्कूल चमरौआ के शिक्षक वीर सिंह राजपूत के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि वीर सिंह राजपूत स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान नहीं देते और स्कूल समय में राजनीति करते हैं तथा स्कूल से चले जाते हैं। वह गांव में ताश खेलते हैं और बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते, साथ ही बच्चों के प्रति भेदभाव करते हैं और गाली-गलौज भी करते हैं। जब अभिभावक उनसे बात करते हैं तो वह दबंगई दिखाते हैं। इसलिए वीरसिंह राजपुत (शिक्षक) पर उचित कार्यवाही की जाए।डीईओ ने दिए जांच के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने ज्ञापन देने आई महिला सचपंच सहित अन्य महिलाओं को बच्चों और अपने ग्राम के प्रति जागरूक रहने पर प्रसन्नता जाहिर की उन्हें मिठाई भी खिलाई। साथ ही तत्काल खनियाधाना के शिक्षाधिकारी को शिक्षक की जांच के निर्देश दिए और कहा कि अगर आरोप सही पाए गए तो कठोर कारवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें