
#धमाका_अच्छी_खबर: शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन का शिव रिसोर्ट में 19 से 21 सितंबर तक आयोजित मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम 19 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 4 बजे से होगा
शिवपुरी। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के 48 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा शिव रिसोर्ट में 19 से 21 सितंबर तक आयोजित मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम 19 सितंबर दोपहर 4:00 बजे कोलारस विधायक श्री महेंद्र सिंह यादव जी के कर कमल से संपन्न होगा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव व मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर परमहंस जी भी उपस्थित रहेंगे |इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश राज्य के ढाई सौ से अधिक शीर्ष खिलाड़ी शिवपुरी में आ चुके हैं |सभी खिलाड़ी के रुकने की व्यवस्था शिव रिसोर्ट में रखी गई है व अन्य पदाधिकारो व प्रतियोगिता को व्यक्तिगत ढंग से आयोजित करने के लिए 25 सदस्यों की टीम इंदौर, भोपाल, ग्वालियर से आ चुकी है|विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम शाम 4:00 से संपन्न होगा शिवपुरी जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह बहुत ही बड़ा अवसर है उनको मध्य प्रदेश राज्य के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का शानदारखेल देखने का बहुत बड़ा अवसर प्राप्त हो रहा है आयोजकों की अपील है ज्यादा से ज्यादा खेल प्रेमियों को उपस्थित होकर खिलाड़ियों काउत्साह वर्धन करना चाहिए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें