शिवपुरी। शिवपुरी में पिछले तीन सालों से अपनी शानदार परंपरा निभाते हुए श्री श्याम इवेंट्स इस बार भी लेकर आ रहा है "ढोलिडा गरबा नाइट 2025", इस बार ये धमाकेदार आयोजन 24 सितम्बर को परिणय वाटिका छतरी रोड शिवपुरी में होने जा रहा है।
इस बार के गरबा की रौनक को और बड़े स्तर तक पहुंचाने के लिए मीडिया पार्टनर “मामा का धमाका डॉट कॉम” भी पूरी तरह तैयार है।
आयोजन समिति से जुड़े श्री अंकित सक्सेना और रेनू अग्रवाल ने बताया कि “शिवपुरी में लगातार तीन वर्षों से हम गरबा का आयोजन कर रहे हैं। इस साल भी पारंपरिक संस्कारों और रंग-बिरंगे माहौल में यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी पारंपरिक परिधान पहनकर सांस्कृतिक गीतों पर गरबा करते हुए उसे यादगार बनाएंगे।”
इवेंट को खास बनाने वाली हमारी टीम
इस गरबा नाइट को जादुई बनाने के लिए पूरी टीम जी-जान से जुटी है जिसमें आयुष सक्सेना, सुभाषिनी आचार्य, निकेतन शर्मा, अंशुल सक्सेना, आयुषी सक्सेना, रेनू अग्रवाल, अनु मित्तल, किरण उप्पल, अभिषेक शर्मा, गुंजन गुप्ता, मधु कुशवाहा, चेतना वर्मा, आयुषी शर्मा, सौम्या अग्रवाल, हर्षिता राजपूत। साथ ही शानदार डांस कोरियोग्राफी – WDS अजय चिराग की टीम लगी हुई है।
डांस प्रैक्टिस शुरू हो चुकी है। तो फिर
अब इंतजार किस बात का? अपनी डांडिया स्टिक उठाइए, दोस्तों को बुलाइए और शानदार प्रैक्टिस का हिस्सा बन जाइए। (प्रैक्टिस शुरू हो चुकी है)
रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब LIVE है साथ ही
शहर भर में कलेक्शन प्वाइंट तय किए गए हैं, जिसमें शामिल हैं
क्लब 20 (न्यू ब्लॉक)
श्रृंगार (फ्रंट ऑफ कल्पना एक्स-रे)
वाना कॉफी
मिरेकल ब्यूटी पार्लर (कमलागंज)
हम तुम चाय कैफे
डांडिया की धुन, रंगीन लाइट्स और परंपरा से जुड़े नृत्य—सब कुछ एक ही रात में।
तारीख: 24 सितम्बर 2025

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें