Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: चालीस कैंपों में साढे पांच हजार रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
-पिछोर में विधायक प्रीतम सिंह लोधी तथा दिनारा में पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया शुभारंभ
- पिछोर में दो महिलाओं को तत्काल चढाया गया रक्त
- 32 का हुआ अल्ट्रासाउंड तथा 14 ने किया रक्तदान
शिवपुरी 19 सितम्बर 2025। स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज 19 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा सहित 40 स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्वास्थ्य शिविरों में आयोजन किया गया। जिसमें साढे पांच हजार महिला-पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। पिछोर में 2 गंभीर रक्त अल्पता से ग्रसित महिलाओं को तत्काल रक्त चढाया गया वहीं 32 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया। 14 समाज सेवियों ने रक्तदान किया। 
उल्लेखनीय है कि जिले में 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक  स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का संचालन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।  जिसका शुभारंभ विधायक प्रीतम लोधी ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल, रामकृष्ण पाराशर धुआधार, मंडल महामंत्री मुकेश पंसारी, विधायक प्रतिनिधि गौरव मिश्रा, पार्षद आशीष चौधरी, पार्षद श्रीमती पूनम सोनी, एवं रमेश प्रगति जी रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.बृजेश शर्मा, और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर हर्षवर्धन पुरोहित का विशेष योगदान रहा।  शिविर में कुल ओपाडी 475 रही। 32 महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए गए। 14 समाज सेवियों ने रक्तदान किया। 10 क्षय रोगियों को फूड बास्केट तथा 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। शिविर में विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति अत्यंत गंभीर है और एक स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार और समाज की नींव रखती है। उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी और सभी से इसका लाभ उठाने का आग्रह किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा में विशेष स्वास्थ्य शिविर का पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने शुभारंभ किया। जिसके बाद 204 महिला पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला मुख्यालय से गए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया। जिसमें महिलाओं की संख्या 166 रही। 88 वृद्धों, नाक कान गले के 10 रोगियों, मेडीसिन चिकित्सक ने 25, दंत रोग चिकित्सक ने 15,क्षय रोग चिकित्सक ने 6, नेत्र रोग चिकित्सक ने 13,शिशु रोग विशेषज्ञ ने 19 रोगियों का परीक्षण कर उपचारित किया। शिविर में 150 हितग्राहियों का एचवी परीक्षण किए गए। शिविर के आयोजन में सीबीएमओ डॉ रोहित भदकारिया और स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान रहा।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129