
#धमाका_बड़ी_खबर: देर रात MP में कई जिलों के एसपी बदले, देखिए कौन, क्लिक लिंक
Bhopal भोपाल। गृह विभाग ने देर रात MP में तीस जिलों के एसपी बदल डाले हैं। उनमें श्योपुर में सुधीर कुमार अग्रवाल, एसपी मैहर को श्योपुर जिले का एसपी, उमरिया में विजय भागवानी, एआईजी पीएचक्यू को उमरिया जिले का एसपी, सीधी में संतोष कोरी, एसपी रेल इंदौर को सीधी जिले का एसपी, नर्मदापुरम में सांईं कृष्ण एस थोटा, एसपी पन्ना को नर्मदापुरम जिले का एसपी, रीवा में शैलेंद्र सिंह चौहान कमांडेंट 13वीं बटालियन ग्वालियर को रीवा जिले का एसपी, झाबुआ में शिवदयाल 14वीं बटालियन ग्वालियर को झाबुआ जिले का एसपी, अलीराजपुर में रघुवंश कुमार सिंह 5वीं बटालियन मुरैना को आलीराजपुर जिले का एसपी बनाया है। इसी क्रम में नर्मदापुरम में सांईं कृष्ण एस थोटा, एसपी पन्ना को नर्मदापुरम जिले का एसपी, सतना में हंसराज सिंह, पुलिस उपायुक्त इंदौर को सतना जिले का एसपी, पन्ना में निवेदिता नायडू, एसपी उमरिया को पन्ना जिले का एसपी, बैतूल में वीरेंद्र जैन, एसपी श्योपुर को बैतूल जिले का एसपी बनाया है। मैहर में अवधेश प्रताप सिंह, कमांडेंट 36वीं बटालियन बालाघाट को मैहर जिले का एसपी, खरगोन में रवीन्द्र वर्मा, एसपी सीधी को खरगोन जिले का एसपी, हरदा में शशांक, पुलिस उपायुक्त भोपाल को हरदा जिले का एसपी बनाया है। जबकि

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें