कोलकाता kolkata। मां-बेटे के प्रेम का भावुक करने वाला ये वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। कोलकाता मेट्रो का बताया जा रहा ये वीडियो मां के प्रति बेटे के प्रेम की अनूठी मिसाल बन पड़ा है। दरअसल कामकाजी मां ऑफिस से लौट रही थी। मां थक गई तो मेट्रो में ही सो गई, बच्चे ने देखा कि मां नींद में है और उनका सर इधर-उधर झुक रहा है तो बेटे ने मां को जगाया नहीं बल्कि अपने हाथों से मां को संभाले रखा। बच्चा बार-बार असफल हो रहा था लेकिन वो कोशिश करता रहा कि मां सोती रहे और उन्हें चोट भी न लगे।
(देखिए video)
इसे देखकर लोग बच्चे की मां के प्रति भावनाएं और दुनिया में मां के प्रति प्रेम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। (साभार अभय प्रताप सिंह की फेसबुक वाल से)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें