(Video में आप भी सुनिए बिटिया धानी की मीठी आवाज में सड़क की पुकार)
इसकी जिम्मेदारी शिवपुरी नगर पालिका की है लेकिन घोटालेबाजों ने बिना मिट्टी, गिट्टी, मुरम डाले लाखों का भुगतान निकाल लिया और कोठियां तान ली अब जनता तो छोड़िए स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चे भी परेशान हैं। यही कारण है कि नगर स्थित मेडिकल कॉलेज रोड की बदहाली को लेकर निजी स्कूल की LKG की बिटिया धानी भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर VIDEO अपलोड किया है। जिसमें वह मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सड़क बनवाने की गुहार लगा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें