शिवपुरी। वैसे तो करवा चौथ आते ही दीपावली आने की दस्तक मिल जाती है लेकिन पांच दिवसीय त्यौहार दीपावली की सही शुरुआत धनतेरस (धनत्रयोदशी) से हो जाती है। अच्छे मन और जतन से धन तेरस मनाने से माँ लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि दोनों की कृपा बनी रहती है।
1. धनतेरस का अर्थ और भावना
धनतेरस का मतलब है — “धन की त्रयोदशी”, यानी धन का स्वागत करने का दिन।
यह दिन माँ लक्ष्मी, कुबेर देव, और भगवान धन्वंतरि की पूजा का होता है।
यह दिन साफ-सफाई, नए आरंभ और सकारात्मकता” का प्रतीक माना जाता है।
2. घर में क्या करें;
* खुद साफ-सफाई करे, टॉयलेट भी साफ करे।
* घर, विशेषकर मुख्य द्वार और रसोई की सफाई करें।
* दरवाजे पर रंगोली या हल्दी-कुमकुम का शुभ चिन्ह (ॐ, स्वस्तिक) बनाएं।
* शाम को दो दीपक जलाएँ, एक मुख्य द्वार पर, एक तुलसी के पास।
दीपक (मिट्टी का) घर में प्रकाश और ऊर्जा 5–7 दीपक जलाएँ 13 दीपक त्रयोदशी के जलावे ।
शाम को मुख्य द्वार के दोनों ओर दीपक जलाएं।
पूजन विधि
एक छोटा पीतल या स्टील का पात्र लें, उसमें जल, रोली, चावल, फूल और दीपक रखें।
माँ लक्ष्मी, कुबेर देव, और भगवान धन्वंतरि की प्रार्थना करें।
“ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” या “ॐ कुबेराय नमः” का 11 या 21 बार जप करें।
3. क्या-क्या खरीदें
आवश्यक नहीं कि सोना या चाँदी ही खरीदना है। यदि समर्थ है तो चांदी का पुराना सिक्का खरीद सकते है। मिट्ठी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति ले सकते हैं।
“शुभ प्रतीकात्मक वस्तुएँ” भी उतनी ही शुभ मानी जाती हैं जैसे;
* धनिया के दाने लक्ष्मी का प्रतीक, धनवृद्धि में थोड़ा धनिया खरीदें और पूजा के बाद घर में इसको रख दे।
* झाड़ू दरिद्रता नाशक, नया आरंभ नई सादी झाड़ू लें ! फूल झाड़ू का महत्व नही माना जाता है।
* नमक भी थोड़ा ले सकते है ।
* पीतल या स्टील की छोटी थाली या कटोरी धन स्थायित्व का प्रतीक माना जाता हैं।
* गोमती चक्र या कौड़ी धनागमन के लिए शुभ 11 गोमती चक्र में ज्यादा खर्चा नहीं होगा ।
* तुलसी का पौधा या गमला शुद्धता और सुख-समृद्धि ।
* नया बही-खाता या पेन व्यापार, काम में वृद्धि के लिए खरीद सकते है।
* चना दाल या मूंग दाल स्वास्थ्य और समृद्धि 1 छोटी पुड़िया पर्याप्त
4. विशेष छोटा उपाय
“ॐ महालक्ष्म्यै नमः” का 108 बार जप करें।
एक रुपये का सिक्का या धान के 7 दाने पूजा में रखें फिर तिजोरी में रखें।
अगले दिन यह सिक्का धन के साथ रखें, यह “स्थायी लक्ष्मी” का प्रतीक होता है।
5. क्या न करें
उधार न लें या किसी को पैसे उधार न दें।
झगड़ा, गुस्सा या अपशब्द न बोलें।
काले रंग या टूटे-फूटे बर्तन, जूते आदि न खरीदें।
6. सरल मंत्र
यदि आप चाहें तो यह छोटा मंत्र 11 बार बोलें और आप श्रद्धा से बोल सकते है ।।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः
यह मंत्र माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करता है और आर्थिक शांति देता है।
दिखावे की जरूरत नहीं भाव समर्पण ईश्वर मै महत्व रखता है पैसा नहीं















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें