भोपाल। मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन का दो दिवसीय प्रतिष्ठत आयोजन 'शब्द उत्सव-2025' मायाराम सुरजन स्मृति भवन में 4-5 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। संवाद, रचना पाठ, व्याख्यान, परिचर्चा, प्रदर्शनी, लोकार्पण, गायन, नृत्य इत्यादि सभी विधाओं को समर्पित इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने की तथा मुख्य अतिथि दूरदर्शन के पूर्व अपर निदेशक राज शेखर व्यास थे। विभिन्न सत्रों में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में संध्या समय बृहद् रचना पाठ 'शब्दकारी' का आयोजन हुआ। इस सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ. निरंजन श्रोत्रिय ने की, तो विशिष्ट अतिथि के तौर पर कवि भास्कर लाक्षाकार (आईएएस), अभिषेक सिंह (आईएएस) मंच पर विराजमान थे। डॉ. अनिल कुमार सिंह (सीधी) के संयोजन में हुई इस काव्य संध्या का संचालन कवि मनीष शर्मा (देवास) ने किया। काव्य संध्या में सम्मेलन की प्रबन्धकारिणी, कार्यकारिणी सदस्यों, प्रदेश के समस्त जिलों से सम्मिलित हुए जिला इकाइयों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों ने काव्य पाठ किया। आयोजन में शिवपुरी इकाई के अध्यक्ष कवि-गीतकार विनय प्रकाश जैन 'नीरव' तथा सचिव पत्रकार सुनील व्यास ने सहभागिता की। इस काव्य संध्या में कवि-नवगीतकार विनय प्रकाश जैन 'नीरव' ने अपने नवगीतों के द्वारा न केवल श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि उनकी माँग पर कई नवगीत प्रस्तुत किए। आयोजन में प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादक, समाचार पत्रों के प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी तथा भोपाल के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से आए साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऊॅंचाइयॉं प्रदान कीं।














सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें